जमशेदपुर: बुधवार को पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध के बाद देशभर में भाजपा आंदोलित है. राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर देशभर में भाजयुमो कार्यकर्ता सड़क पर उतर पंजाब सरकार के विरोध में जनाक्रोश मार्च के माध्यम से विरोध जता रहे हैं. इधर जमशेदपुर में भी भाजयुमो द्वारा जनाक्रोश मार्च निकाली गयी और पंजाब सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई. साथ ही पंजाब के सीएम का पुतला भी फूंका. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास और जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने किया.
Video
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पंजाब सरकार पर देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री से सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है. वहीं इसके पीछे उन्होंने कांग्रेस आलाकमान, खासकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया. श्री दास ने कांग्रेस पर तुच्छ राजनीति करने और देश के संघीय ढांचे के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि घटना उस जगह पर हुई जहां से पाकिस्तान महज 10 किलोमीटर की दूरी पर था. इसका मतलब साफ था, कि कांग्रेस प्रधानमंत्री की हत्या करवाना चाह रही थी. श्री दास ने आने वाले दिनों में पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में जनता से प्रधानमंत्री के अपमान का बदला लेने की अपील की. वहीं उन्होंने इशारों ही इशारों में झारखंड के कांग्रेसियों पर भी निशाना साधा. पूर्व मुख्यमंत्री ने 1983 के दंगों में कांग्रेस पर हजारों सिखों की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा जो कांग्रेस खुद को सिखों की हितेषी बता रही है, वे जरा 83 के दंगों को याद कर लें.
रघुवर दास (पूर्व मुख्यमंत्री)
वहीं जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने भी प्रधानमंत्री के साथ हुए दुर्व्यवहार पर पंजाब सरकार के साथ कांग्रेस आलाकमान को दोषी ठहराते हुए केंद्र सरकार से पंजाब सरकार के खिलाफ सख्त कार्यवाई किए जाने की मांग की. उन्होंने बताया, कि प्रधानमंत्री किसी खास राज्य या किसी दल का नहीं होता है. धानमंत्री पंजाब की जनता को 40 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात देने गए थे, लेकिन उनके साथ जो घटना हुई उस से पूरा देश शर्मशार हो गया है.
विद्युत वरण महतो (जमशेदपुर सांसद)