राजनगर: राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पशुओं में ब्रुसेलोसिस बीमारी की रोकथाम के लिए राजनगर में टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. गुरुवार को राजनगर में प्रखंड प्रमुख विशु हेम्ब्रम की उपस्थिति में प्रभारी पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शैलेन्द्र प्रसाद ने पशु को टीका लगाकर अभियान का शुभारंभ किया. इस मौके पर प्रमुख विशु हेम्ब्रम ने पशुपालकों से अपील की है, कि सरकार द्वारा निःशुल्क ब्रूसेलोसिस टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. पशुपालक इसका लाभ लें और अपने पशुओं को इस गम्भीर बीमारी से बचाव के लिए टीका अवश्य लगवाएं. वहीं प्रभारी पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने जानकारी दिया, कि टीकाकर्मी गांवों में टीकाकरण का कार्य करेंगे. अभियान के तहत चार से आठ माह की बछड़ी व कटड़ियों को टीका लगाया जाएगा. यह अभियान अगले पांच फरवरी तक चलेगा. डॉक्टर शैलेन्द्र ने बताया, कि यह टीका कटड़ियों व बछड़ियों में आकस्मिक गर्भपात की बीमारी की रोकथाम करेगा. पशु पालकों से अपने- अपने पशुओं को यह टीका लगवाने की अपील की जा रही है. जिन पशुओं को टीका लगाया जा रहा है, उनके मालिकों के फोन व आधार नंबर भी पंजीकृत किए जा रहे हैं. पशुओं को टैगिंग भी किया जा रहा है. टीकाकरण अभियान में रामलखन उरांव, संजय महतो, सुगदा मुर्मू, सुगी मुर्मू, संतोष मुर्मू, हरिनिवास महतो आदि शामिल हैं. प्रखंड में लगभग अड़तीस सौ पशुओं को टीका देने का लक्ष्य सरकार से प्राप्त है. डॉक्टर शैलेन्द्र ने पशुपालकों से कहा, कि ब्रुसेलोसिस जीवाणु जनित खतरनाक रोग है. यह बीमारी पशुओं से इंसानों में भी फैल सकती है. गर्भधारण करने के बाद गाय या भैंस समय पूरा होने से पहले ही भ्रूण को बाहर निकाल दें, तो इसे ब्रुसेलोसिस कहा जाता है. इससे बचाव का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है.


