जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत मथुरा बागान के समीप अपराधियों ने 40 वर्षीय सुनीला शर्मा नामक महिला को गोली मार दी. आनन- फानन में टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया है. जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. उधर माधुरी की जानकारी मिलते ही जमशेदपुर एसएसपी डॉ एम तमिलवानन टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचे और महिला का हाल जाना.
Video देखें
उन्होंने बताया, कि महिला के पेट में गोली लगी है, जिसका ऑपरेशन किया जा रहा है. गोली किसने चलाई इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है. उन्होंने बताया, कि महिला अपने पड़ोसी के साथ मोबाइल रिपेयर कराने बाजार जा रही थी, इसी क्रम में गोली चलने की आवाज सुनाई दी.
Video देखें
डॉ एमतामिलवणन (एसएसपी- जमशेदपुर)
इसी क्रम में एक गोली महिला को भी जा लगी. उन्होंने जल्द ही अपराधियों की पहचान कर लेने का दावा किया है. उन्होंने बताया, कि स्थानीय पुलिस अपराधियों की पहचान करने और धरपकड़ को लेकर छापेमारी में जुट गई है.