आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती है, जिसे पूरा देश राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाता है. इधर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से विधायक सरयू राय ने राष्ट्रीय युवा दिवस से पूर्व नशा मुक्ति पखवाड़ा अभियान की शुरुआत की है. इसकी शुरुआत बिरसानगर जोन नंबर 8 से करते हुए विधायक सरयू राय ने बताया कि स्वामी विवेकानंद का सपना तभी साकार होगा जब देश के युवा स्वस्थ्य होंगे. उन्होंने बताया कि इस अभियान के माध्यम से युवाओं को नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा यह अभियान राष्ट्रीय युवा दिवस तक जारी रहेगा. जिसमें पार्टी के युवा इकाई के सदस्यों की भूमिका को उन्होंने अहम बताया. उन्होंने बताया कि पार्टी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जिले के उपायुक्त और एसएसपी से मिलकर इस अभियान को सार्थक बनाने की मांग करेंगे, ताकि क्षेत्र नशा मुक्त बन सके और राष्ट्रीय युवा दिवस की सार्थकता बनी रहे.


