राजनगर: केंद्र और राज्य सरकार के निर्देश पर राज्य में 3 जनवरी से 15 से 18 साल आयुवर्ग के युवाओं का वैक्सिनेशन शुरू हो गया है. हालांकि पहला दिन लक्ष्य के मुकाबले वैक्सिनेशन कम हुआ. सीएचसी राजनगर में मात्र 19 एवं जवाहर नवोदय विद्यालय में 40 छात्र छात्राओं को वैक्सीन लगाया गया. युवा काफी समय से वैक्सीनेशन की उम्मीद लगाए बैठे थे. सोमवार को राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में युवाओं का वैक्सिनेशन शुरू हुआ तो, सबसे पहले एक दैनिक अखबार के स्थानीय पत्रकार शिवचरण महतो के पुत्र श्रवण महतो को पहला टीका लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. कोविड इंचार्ज डॉक्टर एसएम देमता ने बताया कि पहले दिन सीएचसी में एवं नवोदय विद्यालय सिजुलता में युवाओं को कॉवैक्सिन का पहला डोज दिया गया. युवाओं को उम्र प्रमाण के लिए आधार कार्ड या स्कूल का प्रमाण पत्र जरूरी है.
कल से इन सेंटरों पर छात्र- छात्राओं को दी जाएगी वैक्सीन
उत्क्रमित हाईस्कूल धोलाडीह कटंगा पंचायत, उत्क्रमित हाईस्कूल एदल, उत्क्रमित हाईस्कूल ईटापोखर, उत्क्रमित हाईस्कूल बड़ा कादल, उत्क्रमित हाईस्कूल आदरहतु, उत्क्रमित हाईस्कूल डूमरडीहा, उत्क्रमित हाईस्कूल कीता, उत्क्रमित हाईस्कूल नेटो, एसएस प्लस टू हाईस्कूल राजनगर, बीएल नेवोटिया हाईस्कूल ईचा, कार्तिक उरांव बालिका उच्च विद्यालय रोला एवं प्रोजेक्ट हाईस्कूल सोसोमली आदि.