रांची: मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट भवन में चली आपदा प्रबंधन की बैठक के बाद आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया, कि राज्य में कोरोना जिस तरह से बढ़ रहा सबके लिए चिंता का विषय है. कुछ निर्णय लिए गए हैं, ताकि इसके प्रसार को रोका जा सके.
जानिए क्या लिया गया है निर्णय
राज्य के सभी स्टेडियम पार्क, जिम, जू, स्विमिंग पूल, पर्यटन स्थल अगले आदेश तक बंद रहेंगे.
सभी शिक्षक संस्थान अगले आदेश तक बंद. 50% क्षमता के साथ प्रशासनिक कार्य कर सकेगें.
धार्मिक स्थलों में पूर्व के आदेश लागू
बाजार 8 बजे तक खुले रहेगें. दवाई, बार, रेस्टोरेंट नॉर्मल टाइम तक काम करेगे.
सरकारी/ निजी संस्थान 50% क्षमता के साथ काम करेगे.
नाइट कर्फ्यू पर निर्णय नहीं हुआ है.
हाट बाजार चालू रहेगे.
शादी, विवाह, अंत्येष्टि में 100 लोग तक ही शामिल हो सकेगे.
मॉल, बैंक्विट हॉल 50% क्षमता के साथ काम करेगे.
मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि 15 जनवरी तक के लिए फिलहाल यह निर्णय लिया गया है. बीच मे जरूरत पड़ी तो बैठक के जरिये आगे के फैसले लिए जा सकेगे.
बन्ना गुप्ता (स्वास्थ्य मंत्री- झारखंड)