गम्हरिया: आज मजदूर नेता रतीलाल महतो की 73 वीं जयंती है. इस मौके पर राज्य के मंत्री सह सरायकेला विधायक चंपई सोरेन गम्हरिया ऊपरबेड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने स्वर्गीय रतिलाल महतो की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. मंत्री चंपई सोरेन ने स्वर्गीय रतीलाल महतो को महान मजदूर नेता बताते हुए उन्हें नमन किया.
उन्होंने बताया, कि स्वर्गीय महतो ने हमेशा मजदूरों के हित को लेकर आवाज बुलंद किया था. वैसे तो हर साल उनकी जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए सीमित तरीके से यह समारोह आयोजित किया जा रहा है. आपको बता दें कि स्वर्गीय रतीलाल महतो विस्थापितों एवं मजदूरों की लड़ाई के अग्रणी नायक थे. टाटा समूह द्वारा अधिग्रहित जमीन और उसके विस्थापितों को मुआवजा एवं मजदूरों की मांग को लेकर उन्होंने एक बड़ा आंदोलन किया था.
Video देखें
उन्होंने अपने जीवन काल में कई यूनियन के माध्यम से मजदूरों की आवाज को बुलंद करने का काम किया था. इंडियन बॉटलिंग प्लांट और बोकारो बॉटलिंग प्लांट में आज भी स्वर्गीय रतिलाल महतो द्वारा स्थापित यूनियन मजदूरों के हक और हुकूक की लड़ाई लड़ रहा है.