आजादी के 70 दशक बाद भी देश में होमगार्ड के जवानों की स्थिति जस की तस बनी हुई है. इसको लेकर सरायकेला- खरसावां जिला होमगार्ड एसोसिएशन की ओर से देश के राष्ट्रपति के नाम एक मांग पत्र तैयार की गई है.
Video देखें
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष प्रकाश पूर्ति ने बताया, कि देश के होमगार्ड के जवान पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, लेकिन आजादी के 70 दशक बाद भी उन्हें उनका अधिकार नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि 1947 से अबतक 307 संशोधन किया जा चुका है लेकिन भारतीय होमगार्ड नियमावली में संशोधन क्यों नहीं किया जा रहा है. भारतीय होमगार्ड नियमावली में अगर संशोधन नहीं की गयी तो भारतीय होमगार्ड के जवान दिल्ली के जंतर- मंतर पहुंच कर अपनी मांगों को पूरा करने के लिए आंदोलन करेंगे.
Video देखें
जो पूरे भारतवर्ष में राष्ट्रीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शांत प्रकाश सिंह जाटव के नेतृत्व में हो रहा है. मौके पर सिंह देव, अशोक, मंजेश, प्रसाद, सुधीर, सुदर्शन, समीर, गोमिया आदि उपस्थित थे.