कांड्रा: सरायकेला जिले के कांड्रा थाने में पदस्थापित एएसआई अशोक कुमार यादव और रमेश कुमार सिंह सेवानिवृत्त हो गए. इस मौके पर थाना परिसर में दोनों अधिकारियों के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित की गई. जिसमें कांड्रा थाना प्रभारी सहित आरआईटी, राजनगर, चांडिल, नीमडीह थाना प्रभारी सहित कई पुलिस पदाधिकारी और जवान के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भी शिरकत की और दोनों सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों के बेहतर स्वास्थ्य और उज्वल जीवन की कामना की.
आयोजित विदाई समारोह में सेवानिवृत्त रमेश कुमार सिंह एवं एएसआई अशोक कुमार सिंह की कार्यशैली की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई. इस दौरान रमेश कुमार सिंह एवं एएसआई अशोक कुमार को फूल-माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी गयी. कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार ने शॉल ओढ़ाकर दोनों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि दोनों अधिकारियों ने अपने पूरे कार्यकाल में पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया. इनके द्वारा किए गए कार्यो को हम सभी भूल नही पाएंगे. सेवानिवृत्त होने के बाद भी यदि उन्हें जब भी हमारी आवश्यकता होगी, उनकी हरसंभव मदद की जायेगी. सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार सिंह एवं एएसआई अशोक कुमार यादव ने कहा कि सफलता के लिए इंसान को अनुशासन में रहना बहुत जरुरी है.
अपने कर्तव्यों के प्रति सदैव सजग रहें. सुख व दुख दोनों एक-दूसरे के पूरक है. संकट की घडी में अपना धैर्य बनाए रखे और विवेक पूर्ण निर्णय लें. सच्चा सिपाही वही है जो अपने फर्ज के प्रति पूरी तरह से ईमानदार हो. मौके पे मुख्यरूप से कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार, चांडिल थाना प्रभारी शम्भू शरण दास, राजनगर थाना प्रभारी चन्दन कुमार, निमडीह थाना प्रभारी अमित कुमार,आरआईटी थाना प्रभारी एमडी तंजिल खान, कांड्रा थाना से सब इंस्पेक्टर एनके ओझा, सब इंस्पेक्टर अमित कुमार, सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार, सब इंस्पेक्टर राहुल दुबे, एएसआई सुबोध कुमार यादव, कांग्रेसी नेता प्रकाश कुमार राजू, कृष्णा बास्के, राजेश भगत, गौतम महतो, मनोज महतो, लाल बाबू महतो, चन्दन मिश्रा, उपमुखिया अनिल सिंह आदि उपस्थित थे.
Exploring world