राजनगर: राजनगर क्षेत्र के प्रथम अखबार विक्रेता प्रमोद कुमार का 59 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. राजनगर क्षेत्र में लोगों को अखबार से रूबरू कराने का श्रेय प्रमोद कुमार को ही जाता है. उन्होंने वर्ष 1984 में राजनगर बाजार में खटिया पर कलम व अखबार बेचना शुरू किया था. उन दिनों राजनगर क्षेत्र में मात्र एक दो गिने चुने लोग ही अखबार पढा करते थे, जो चाईबासा से यात्री वाहन से लाया करते थे. प्रमोद ने राजनगर में अखबार बेचने की शुरुआत की और क्षेत्र के गांव- गांव तक अखबार पहुंचाने का काम किया. प्रमोद अपने पीछे एक बेटा सुमित कुमार, बेटी संजना कुमारी और पत्नी को छोड़ गए. उसकी दोनों बड़ी बेटियों की शादी हो चुकी है. प्रमोद कुमार मूल रूप से बिहार के सीवान जिले के, बाजितपुर के रहने वाले है. परंतु अब राजनगर में उनका परिवार बस गया है. राजनगर में घर द्वार बनाकर यहीं पर परिवार रहता है. निधन की खबर पाते ही प्रमोद के सगे संबंधी राजनगर पहुंचे. शुक्रवार को खरकई नदी सरायकेला में उनका दाह संस्कार किया गया.


