सरायकेला: पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सरायकेला में पिछले 10 दिनो से जारी बकरी पालन आजिविका पशु सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का गुरुवार को समापन हुआ. प्रशिक्षण के समापन पर समारोह का आयोजन बकरी पालन के प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. समापन समारोह में मुख्य रुप से उपस्थित जेएसएलपीएस के डीपीएम शैलेंद्र जारीका व संस्थान के निदेशक निशा रानी किड़ो ने 29 प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया. निदेशक निशा रानी किड़ो ने बताया कि बकरी किसानों के लिए पशुधन है. यह किसानों के आय बढ़ाने का अच्छा साधन है. इस प्रशिक्षण से लोगों को बकरी के कौन- कौन से नस्ल है, कौन-कौन से बीमारियां और इस बीमारी से रोकथाम कैसे करना है. मौके पर संस्थान के फैकल्टी शैलेंद्र गोप, गोविंद कुमार राय, दिलीप आचार्य, इंद्रजीत कैवर्त्त, द्रौपदी महतो व सुरेंद्र महतो समेत अन्य उपस्थित थे.


