राज्य के हेमंत सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल को भाजपा ने झूठ और लूट का दो वर्ष करार दिया है. साथ ही हेमंत सरकार के दो साल झारखंड बेहाल का नारा भी दिया है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में ये बातें कही. उन्होंने कहा, कि वे भी पांच वर्ष तक सरकार के मुखिया रहे हैं और उस वक्त वर्षगांठ मनाने हेतु लाखों लाख रुपये खर्च नही किया करते थे, बल्कि मीडिया के माध्यम से अपने कार्यकाल का लेखा- जोखा प्रस्तुत करते थे. उन्होंने कहा, कि चुनाव के पूर्व ढेरों वायदे जनता से किये थे, लेकिन दो वर्षों में एक भी वायदा पूरा नही किया गया. उन्होंने कहा, कि झारखंड के वीर शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस के दिन राज्य के मुख्यमंत्री ने पांच लाख नौकरी देने अन्यथा राजनीति से इस्तीफा देने की बात मीडिया के समक्ष कहा था, और उसके अनुसार अब उन्हें राजनीति से इस्तीफा दे देना चाहिए. कोरोना काल के दौरान भी राज्य सरकार गहरी नींद में थी, जिसपर उच्च न्यायलय ने कई बार सरकार की खिंचाई की और कई मामलों पर संज्ञान लिया. रूपा तिर्की हत्या मामले में राज्य सरकार के ढुलमुल रवैये के बाद न्यायलय ने इसपर संज्ञान लिया और मामले की सीबीआई जांच शुरू हुई. युवाओं को रोज़गार नही मिला, न ही बेरोजगारी भत्ता दिया. उल्टे रोजगार छीन लिया. जबकि जब राज्य में भाजपा की सरकार थी. तब पहले दो वर्ष में ही 31 हजार सरकारी नियुक्तियां हुई थी. सहायक पुलिस की नियुक्ति उनकी सरकार ने की थी और उन्हें भी हेमंत सरकार ने बाहर कर दिया. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सरकार पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, कि ये सरकार केवल तुष्टिकरण की राजनजती की राह पर चल रही है, जिसका उदारहण विधानसभा भवन में नामज कक्ष आबंटित किया जाना था. साथ ही नियोजन नीति में हिंदी भाषा को भी इस सरकार ने बाहर कर दिया और उर्दू को शामिल कर दिया. राज्य में दो वर्ष के अंदर 400 से ज्यादा आदिवासी महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आए है. साथ ही वृद्धा पेंशन भी लोगों को नही मिल रहा है. पूर्व सरकार ने मुख्यमंत्री असाध्य रोग योजना के तहत 400 बीमारियों का इलाज होता था, लेकिन हेमंत सरकार ने अब इस योजना में केवल 4 बीमारियों को शामिल किया है. प्राकृतिक संसाधनों की लूट भी इस सरकार में चरम सीमा पर है. उन्होंने सभी क्षेत्र में राज्य सरकार को पूर्णतः विफल बताया. साथ ही मुख्यमंत्री को अक्षम और सारे मंत्रियों अपरिपक्व बताया.
Sunday, January 19
Trending
- chandil-police-success चांडिल: दिलीप गोराई हत्याकांड का पुलिस ने किया चौकाने वाला खुलासा, बेटा ही निकला सुपारी किलर, दो दोस्तों के साथ गिरफ्तार
- saraikela-police-action सरायकेला: कुचाई पुलिस ने अवैध अफीम की खेती में लगे दो तस्करों को किया गिरफ्तार, 5.03 एकड़ में लगे अफीम की खेती को किया नष्ट
- saraikela-bjp-loss कांड्रा: नहीं रहे भाजपा नेता बीएन सिंह; पार्टी का झंडा ओढ़ाकर भाजपाइयों ने दी अंतिम विदाई video
- sonua-rural-sports सोनुआ: बिनका में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न; विजेता हुए पुरस्कृत
- ichagarh-mla-congratulations चांडिल: विधायक सविता महतो को कल्याण संस्कृति और पर्यटन विभाग का सभापति बनाए जाने पर कार्यकर्ता दे रहे बधाई
- saraikela-jail-inspection सरायकेला: डीएलएसए सचिव और जिला प्रशासन ने मंडल कारा का किया निरीक्षण; दिए निर्देश
- saraikela-mirgi-chingra-mela सरायकेला: मिरगी चिंगड़ा मेंले में महिलाओं ले लिया वन भोज का आनंद; बाबा गर्भेश्वर नाथ की होती है आराधना
- deoghar-fire-incident देवघर: अगलगी का जायजा लेने पहुंची प्रशासनिक टीम; भगड़के व्यवसायियों ने सुनाई खूब खरी- खोटी; बोले एसडीओ- प्रभावितों को मिलेगा उचित मुआवजा