गम्हरिया: जिले में लगातार बढ़ते ठंड के प्रकोप और शीतलहर के कारण लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है. जिला प्रशासन से लेकर सामाजिक और राजीतिक संगठनों की ओर से जरूरतमंदों के बीच शीतलहर से बचने के लिए अलाव से लेकर कंबल आदि का वितरण किया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को गम्हरिया प्रखंड के बुरुडीह पंचायत में भाजपा नेता अमरेश गोस्वामी के नेतृत्व में बुरुडीह गांव के अंतर्गत करण गिरीगोड़ा एवं बड़ामारी गांव में 51 असहाय जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया, ताकि शीतलहरी से जरूरतमंदों को निजात मिल सके. इस दौरान भाजपा नेता अमरेश गोस्वामी के अलावा ओबीसी मोर्चा के जिला मंत्री मुन्ना मंडल, भाजयुमो जिला कार्यसमिति सदस्य राकेश प्रामाणिक आदि ने गरीबों और असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. भाजपा नेता अमरेश गोस्वामी ने कहा, कि पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है. उन्होंने कहा, कि वैसे असहाय व निर्धन परिवार के बीच कंबल वितरण करते हैं, जिनके पास ठंड में तन ढंकने के लिए कपड़े नहीं हैं. भाजपा नेता अमरेश गोस्वामी ने कहा कि गरीबों व असहायों को मदद करना मेरी पहली प्राथमिकता है मानव सेवा सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि मैंने यह संकल्प लिया है सभी गरीब असहायों परिवार को ठंड से ठिठुरने नहीं देगें. मुख्य रूप से ओबीसी मोर्चा के जिला मंत्री मुन्ना मंडल, भाजयुमो जिला कार्यसमिति सदस्य राकेश प्रामाणिक, कृष्ण मोहन महतो उपस्थित थे.
Saturday, November 23
Trending
- saraikela-11th-round-counting सरायकेला: 11 वें राउंड की समाप्ति के बाद भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जेएमएम के गणेश महाली से 24202 मतों से आगे
- saraikela-10th-round-counting सरायकेला: दसवें राउंड की समाप्ति के बाद, चंपाई सोरेन 28905 मतों से आगे
- saraikela-9th-round-counting सरायकेला: नौवें राउंड की गिनती समाप्त, चंपाई सोरेन 35493 मतों से आगे
- gaya-nda-candidate-victory गया: हमारी जीत इमामगंज की जनता की जीत: दीपा मांझी.
- Test
- saraikela-8th-round-counting सरायकेला: आठवें राउंड की गिनती समाप्त, भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो के गणेश महाली से 39105 मतों से आगे
- kharsawan-fourth-round-counting खरसावां: चौथे राउंड के बाद झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई 13466 मतों से आगे
- ichagarh-third-round-counting ईचागढ़: तीसरे राउंड की समाप्ति पर झामुमो प्रत्याशी सविता महतो अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जेएलकेएमके तरुण महतो से 298 मतों से आगे