खरसावां: खरसावां विधायक दशरथ गागराई, डीसी अरवा राजकमल, एडीसी सुबोध कुमार, एसडीओ रामकृष्ण कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने मंगलवार को खरसावां में शहीद स्मारक समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. आगामी एक जनवरी 2022 को खरसावां में आयोजित होने वाली शहीद दिवस की तैयारी को लेकर शहीद पार्क में विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया, कि शहीद बेदी पर मुख्य पूजा सुबह साढ़े सात बजे से दिउरी विजय सिंह बोदरा व पांडू बोदरा द्वारा किया जायेगा. इसके पश्चात दिन भर श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम चलता रहेगा. शहीद पार्क के बाहर एक नियंत्रण कक्ष बनाये जाने की बात कही गयी. जिला की ओर से चलंत शौचालय, पेयजल हेतु छह टेंकर की व्यवस्था करने की बात कही गयी. शहीद दिवस पर समिति की ओर से वोलेंटियर की व्यवस्था की जायेगी. अलग अलग स्थानों पर ट्रप गेट बना कर सुरक्षा बल व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने की बात कही गयी. सुरक्षा का भी पुख्ता बंदोबस्त किया जाएगा. बैठक के पश्चात स्थानीय विधायक दशरथ गागराई, डीसी अरवा राजकमल, एडीसी सुबोध कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने मंगलवार को शहीद स्मारक समिति के सदस्यों के साथ शहीद पार्क का अवलोकन किया.

शहीद पार्क के भीतर झंडा बैनर ले कर जाना वर्जीत
बैठक में समिति की ओर से लिये निर्णयों से भी प्रशासनिक पदाधिकारी व विधायक को अवगत कराया गया. बताया गया कि शहीद पार्क के भीतर किसी राजनीतिक दल का झंडा- बैनर के साथ प्रवेश वार्जीत रहेगा. शहीद दिवस के मौके पर शहीद पार्क में जूता- चप्पल पहन कर प्रवेश वर्जीत किया गया है. जूता- चप्पल पार्क के बाहर ही खोल कर अंदेर प्रवेश करना है. मुख्य द्वार के पास ही जूता स्टेंड बनाया जायेगा. शहीद स्मारक समिति की ओर से राजनीतिक दल से आग्रह किया गया, कि केरसे मुंडा चौक से शहीद पार्क तक किसी भी झंडा- बैनर नहीं लगायें.
बैठक में ये रहे उपस्थित
ठक में मुख्य रुप से एएसपी अभियान पुरुषोत्तम कुमार, एसडीओ रामकृष्ण कुमार, डीएफओ प्रदीप कुमार, बीडीओ गौतम कुमार, थाना प्रभारी प्रकाश रजक, बासंती गागराई, समिति के अध्यक्ष दामोदर सिंह हांसदा, सचिव उमेश बोदरा, बाबूराम सोय, गुरुचरण बांकिरा, सालेन सोय, पांडू बोदरा, राहुल हेंब्रम, अनूप सिंहदेव, प्रभाकर मंडल, रामलाल हेंब्रम, सावित्री कुदादा, विजय बोदरा, सानू किस्कू, नागेन सोय आदि उपस्थित थे.
