खरसावां : आगामी एक जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली खरसावां शहीद दिवस की तैयारी जोरों पर चल रही है. जिला प्रशासन के साथ विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों द्वारा अपने- अपने स्तर से इसकी तैयारी को अंतिम रुप दिया जा रहा है. इसी कड़ी में शहीद दिवस की तैयारियों का जायजा लेने के मंगलवार देर शाम केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा खरसावां पहुंचे. जहां उन्होंने खरसावां शहीद पार्क पहुंच कर पूरे पार्क क्षेत्र का अवलोक किया. मौके पर मौजूद बीडीओ गौतम कुमार से शहीद पार्क में किये जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी ली. शहीद पार्क में जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया. साथ ही इसके बेहतरी के लिये कई सुझाव भी दिये. मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, कि उन्होंने अपने मुख्यमंत्री काल मे शहीद पार्क का निर्माण कार्य शुरू करवाया था. आगे भी इसके विकास के लिये कार्य योजना बनाकर कार्य करेंगे. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से इसके विकास के लिये प्रस्ताव बना कर भेजने को कहा है. श्री मुंडा ने कहा, कि शहीद पार्क के विकास के लिये उनके मंत्रालय से भी राशि उपलब्ध करायी जाएगी.
सुबह नौ बजे श्रद्धांजलि देंगे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा
इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ शहीद दिवस में श्रद्धांजलि देने को लेकर विचार विमर्श किया. बताया गया, कि मंत्री अर्जुन मुंडा समर्थकों के साथ सुबह करीब नौ बजे शहीद बेदी पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इस दौरान मुख्य रुप से बीडीओ गौतम कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो, मंगल सोय, मुखिया मंजु बोदरा, रामानाथ महतो, लाल सिंह सोय, उमेश बोदरा, रामलाल हेंब्रम, दिउरी विजय सिंह बोदरा, सुशील षाडंगी, मो मुजाहिद खान, दुलाल स्वांसी, रमेश महतो, नयन नायक, होपना सोरेन आदि उपस्थित थे.
गम्हरिया के दुगनी व कुचाई के बाईडीह भी गये अर्जुन मुंडा
खरसावां विस क्षेत्र का दौरा के क्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा कुचाई के बाईडीह व गम्हरिया के उपर दुगनी भी गये. दौरे के क्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिल कर रुबरु हुए. कुचाई के बाईडीह में भाजपा कार्यकर्ता के माता जी के श्राद्धकर्म में शामिल हुए. गम्हरिया के उपर दुगनी पहुंच कर पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में घायल पार्टी के एक कार्यकर्ता के घर पर पहुंच कर हालचाल जाना.