इस साल 4 अप्रैल को अस्तित्व में आयी सरायकेला के पत्रकारों का संगठन द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां को झारखंड के महानिबंधक ने मान्यता प्रदान कर दी है. संगठन को सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट XXI, 1860 के तहत मान्यता प्रदान की गई है. संस्था का निबंधन संख्या 310 है. विदित रहे कि 4 अप्रैल 2021 को द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां की पहली बैठक हुई थी, जिसके बाद जिले के पत्रकारों ने एक मंच पर आते हुए इसके गठन की परिकल्पना की. क्लब के संस्थापक सदस्य वरिष्ठ पत्रकार दिवंगत विनोद शरण ने जिले के पत्रकारों को एकजुट करने की पहल की थी.
viewfilevb – 2021-12-27T152207.971
उनके निर्देशन में निर्विरोध कमेटी का गठन हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से मनमोहन सिंह को जिलाध्यक्ष, रमजान अंसारी को महासचिव, प्रमोद सिंह, अरुण माझी, सुधीर गोराई और रासबिहारी मंडल को उपाध्यक्ष, संजीव कुमार मेहता कोषाध्यक्ष और सुदेश कुमार को सह कोषाध्यक्ष, सुनील कुमार गुप्ता को सदस्यता प्रभारी चुना गया. इसके अलावा सभी नौ प्रखंड कमेटियों के अध्यक्षों का निर्विरोध चयन किया गया. क्लब की ओर से पदाधिकारियों का 25 जुलाई को भव्य और ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन कर पूरे राज्य के पत्रकारों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. जिसकी राज्य में खूब चर्चा हुई थी. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए क्लब ने पहले भारत सरकार के पोर्टल उद्योग आधार पर खुद को निबंधित किया उसके बाद झारखंड सरकार के महा निबंधक से भी क्लब को निबंधित करा लिया है. इस संबंध में क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने बताया, कि क्लब के गठन का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ पत्रकार हितों की रक्षा करना और उन्हें उनका मौलिक अधिकार दिलाना है. उन्होंने बताया कि क्लब आने वाले दिनों में पत्रकारों के कल्याणार्थ कई योजनाएं ला रही है. जिसका सीधा लाभ क्लब से जुड़े पत्रकारों को मिलेगा. उन्होंने बताया कि उनका अगला प्रयास क्लब से जुड़े पत्रकारों का ग्रुप बीमा कराने का है, जो साल के अंत तक करा लिया जाएगा. ताकि आपातकाल की स्थिति में क्लब से जुड़े पत्रकारों को लाभ दिलायी जा सके. इसके अलावा और भी कई कल्याणकारी योजनाएं है, जिसपर क्लब की अगली बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने इस उपलब्धि के लिए संगठन से जुड़े सभी पत्रकारों के श्रमबल को अहम बताया. इसकी जानकारी प्रवक्ता संजय मिश्रा ने दी.