आदित्यपुर: आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अपना 137 वां स्थापना दिवस मना रहा है. सरायकेला- खरसावां जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आदित्यपुर स्थित वीर कुंवर सिंह मैदान में स्थापना दिवस समारोह मनाया गया.
जहां राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कांग्रेस का ध्वज रोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई. जहां कांग्रेसियों ने कांग्रेस के 136 सालों की उपलब्धियों को गिनाते हुए देश के विकास में कांग्रेस का योगदान मौजूद कांग्रेसियों को बताया.
मंच से वरिष्ठ वक्ताओं ने देश की भाजपा सरकार के लोग लुभावन जुमलों से सावधान रहने की अपील की. सभी ने देश को जुमलवादी ताकतों के चंगुल से निकालने की अपील की.
कार्यक्रम को समरेंद्र नाथ तिवारी, राकेश तिवारी, अनिल ठाकुर, सुरेशधारी, प्रमोद सिंह, गम्भीर सिंह, रियाजुद्दीन खान, देबू चटर्जी, जगदीश नारायण चौबे, अजय सिंह आदि ने संबोधित किया.
देखें video
सभी ने आगामी पंचायत और निकाय चुनावों में पार्टी समर्थित उम्मीदवारों को जिताने का अपील किया. मौके पर मौजूद वक्ताओं ने मौजूद जनता से देश को तोड़नेवाली ताकतों से सावधान रहने और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करने के लिए कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने की अपील की. अपने संबोधन में सिंहभूम सांसद सह प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा ने मौजूद कांग्रेसियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कांग्रेस की नीतियों और सिद्धांतों को जनजन तक पहुंचाने की अपील की. उन्होंने देश के वर्तमान हालात पर चिंता जताते हुए देश से भाजपा नीत सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की. उन्होंने मंच से भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए देश के संवैधानिक संस्थानों की शक्तियों का हनन करने का आरोप लगाया. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि राष्ट्रीय धरोहरों का नाम बदलने से अगर देश की तरक्की होती तो नाम बदलने में कोई एतराज नहीं, लेकिन नाम बदलने के बाद भी देश के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. देश की अर्थव्यवस्था लगातार गिर रही है. 9.52 लाख लोगों ने पिछले 5 सालों में तनाव में आकर आत्महत्या कर ली है. देश और औद्योगिक संकट के दौर से गुजर रहा है. किसान त्राहिमाम कर रहे हैं. हर मोर्चे पर भाजपा सरकार ने देश को पीछे पहुंचा दिया है. उन्होंने मौजूद लोगों से मनुवादी नीतियों और सिद्धांतों से बाहर निकलते हुए देश के विकास में अपना योगदान देने की अपील की. इस दौरान क्षेत्र के लोगों की मांग को देखते हुए स्थानीय वीर कुंवर सिंह मैदान में एक हाई मास्ट स्ट्रीट लाइट उपलब्ध कराने का ऐलान किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष छोटेराय किस्कू ने किया, जबकि मंच का संचालन कांग्रेस के नगर अध्यक्ष संतोष सिंह ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी दिवाकर झा, फुलकांत झा, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष बेबी सिंह, जिला महासचिव तस्लीमा मल्लिक, सांसद प्रतिनिधि मोनू झा, रमेश बलमुचू सहित सभी सांसद प्रतिनिधि प्रखंड एवं मोर्चा के अध्यक्ष मौजूद रहे. इस दौरान दर्जनों युवाओं ने दूसरे दलों को छोड़ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. जिसे सांसद ने फूल माला और पार्टी का अंग वस्त्र देकर स्वागत किया.
सिंहभूम संसद गीता कोड़ा