जमशेदपुर पुलिस ने बीते 23 दिसंबर को सोनारी थाना अंतर्गत साईं मंदिर चौक के समीप कारोबारी सह राष्ट्रीय करणी सेना के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष गणेश सिंह की गाड़ी पर बम से हुए हमला मामले का खुलासा करते हुए मामले से जुड़े पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराध कर्मियों का नाम शाहिद खान, दस्तगीर आलम, सज्जाद उर्फ टाडा, अहमद रजा और नीरज प्रसाद उर्फ पिंटू बताया जा रहा है. जानकारी देते हुए जमशेदपुर एसएसपी डॉ एम तमिलवानन ने बताया, कि पुलिस की गिरफ्त में आए सज्जाद उर्फ टाडा कुख्यात अपराधी रहा है, और दूसरे राज्यों में भी उसके खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया, कि पुलिस ने इनके पास से देसी कट्टा, 315 बोर का कारतूस, 20 ग्राम विस्फोटक और दो मोटरसाइकिल बरामद किया है.
विज्ञापन
विज्ञापन