इधर दुमका में भी राज्य सरकार के दो वर्ष पूरा होने पर प्रदेश भाजपा के आह्वान पर धरना- प्रदर्शन के माध्यम से सरकार का विरोध जताया है. दुमका जिला मुख्यालय पर भाजपाइयों ने धरना- प्रदर्शन कर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. जिला भाजपा उपाध्यक्ष जवाहर मिश्रा ने राज्य सरकार के खिलाफ भड़ास निकालते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य की आदिवासी जनता को झूठे सपने दिखाकर सत्ता हासिल की मगर आज पूरे राज्य के आदिवासी भयभीत हैं. राज्य में हत्या, लूट, बलात्कार और हिंसा आम हो गई है. कोई खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है. विकास के सारे दावे फेल हो चुके हैं. प्रदेश भर में भाजपा जनविरोधी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर चुकी है, और सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए इसे उखाड़ फेंकने का आह्वान कर रही है.
विज्ञापन
विज्ञापन