राज्य सरकार के दो वर्ष पूरा होने पर प्रदेश भाजपा के आह्वान पर पूरे राज्य में बीजेपी धरना- प्रदर्शन के माध्यम से सरकार का विरोध कर रही है. जमशेदपुर में भी भाजपाइयों ने साकची गोलचक्कर पर धरना- प्रदर्शन कर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली.
जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने राज्य सरकार के खिलाफ भड़ास निकालते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य की आदिवासी जनता को “अबुआ राज- अबुआ दिशोम” का सपना दिखाकर सत्ता हासिल की मगर आज पूरे राज्य के आदिवासी भयभीत हैं.
राज्य में हत्या, लूट, बलात्कार और हिंसा आम हो गई है. कोई खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है. विकास के सारे दावे फेल हो चुके हैं. केंद्र की योजनाएं अगर नहीं होती, तो राज्य की जनता को उनका हक नहीं मिल पाता. प्रधानमंत्री आवास योजना, घर-घर जलापूर्ति योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना जैसी योजनाओं को छोड़कर किसी भी जनकल्याणकारी योजना को पिछले 2 साल में सरकार जमीन पर उतार पाने में विफल रही है. वही जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने वर्तमान सरकार में लूट- खसोट, भ्रष्टाचार, ट्रांसफर- पोस्टिंग का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा, कि पिछले दिनों जिस तरह झामुमो नेताओं ने टाटा कंपनी को डराया- धमकाया उसका नतीजा क्या निकला. इस दौरान भाजपाइयों ने हवन कर राज्य सरकार को सद्बुद्धि देने की कामना की. मौके पर जमशेदपुर महानगर भाजपा के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.