सोनुआ: यदुवंशी प्रधान ग्वाला समाज सोनुआ प्रखण्ड कमिटी की बैठक रविवार को निश्चिन्तपुर शिव मंदिर प्रांगण में शिवचरण प्रधान की अध्यक्षता में हुई. मौके पर बैठक में समाज के ग्राम कमिटी के गठन के बारे में चर्चा किया गया. सोनुआ प्रखण्ड क्षेत्र के समाज के सभी गांवों में अगले एक सप्ताह में ग्राम कमिटी का गठन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर समाज के अगले कार्यक्रमों के बारे में भी चर्चा किया गया. समाज की अगली बैठक 9 जनवरी को
विज्ञापन
निश्चिन्तपुर शिव मंदिर प्रांगण में करने का निर्णय लिया गया. मौके पर प्रखण्ड कमिटी के सचिव दिनेश प्रधान, कोषाध्यक्ष शिवकुमार प्रधान, बिकास चंद्र प्रधान, नारायण प्रधान, बसंत प्रधान, हिमांशु प्रधान, बिधान प्रधान, अनन्त प्रधान, राजेश प्रधान, कान्हू प्रधान, मनोज प्रधान, परेश प्रधान, सूर्यकुमार प्रधान, रूपेश प्रधान समेत अन्य मौजूद थे.
विज्ञापन