कांड्रा: जिले में लगातार बढ़ते ठंड के प्रकोप और शीतलहर के कारण लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है. जिला प्रशासन से लेकर सामाजिक और राजीतिक संगठनों की ओर से जरूरतमंदों के बीच शीतलहर से बचने के लिए अलाव से लेकर कंबल आदि का वितरण किया जा रहा है.
इसी क्रम में रविवार को गम्हरिया प्रखंड के डुमरा पंचायत में भाजपा नेता अमरेश गोस्वामी के नेतृत्व में डुमरा गांव में 101 असहाय जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया, ताकि शीतलहरी से जरूरतमंदों को निजात मिल सके. इस दौरान भाजपा नेता अमरेश गोस्वामी के अलावा ओबीसी मोर्चा के जिला मंत्री मुन्ना मंडल, भाजयुमो जिला कार्यसमिति सदस्य राकेश प्रामाणिक आदि ने गरीबों और असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. भाजपा नेता अमरेश गोस्वामी ने कहा, कि पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है. उन्होंने कहा, कि वैसे असहाय व निर्धन परिवार के बीच कंबल वितरण करते हैं, जिनके पास ठंड में तन ढंकने के लिए कपड़े नहीं हैं.
भाजपा नेताओं ने कहा कि क्षेत्र में घूम- घूम कर वैसे लोगों की सूची बनाते हैं जो पूरी तरह लाचार व बेबस हैं, और उन्हें हर संभव सहयोग किया जाता है. उन्होंने ने कहा कि ऐसा कर हमें आत्म संतुष्टि मिलती है, क्योंकि साधन संपन्न लोग तो अपने संसाधनों से गर्म कपड़े व कंबल जुटा लेते हैं लेकिन गरीब तबके के लिए एक अदद कंबल खरीदने के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ती है.