राजनगर: झारखंड आंदोलनकारी सह आजसू नेता अनिल महतो ने अपनी दिवंगत धर्मपत्नी व आजसू पार्टी की पहली महिला केंद्रीय अध्यक्ष मालती किंचिगिया महतो के 53 वें जयंती के अवसर पर शनिवार को गेंगेरुली स्कूल प्रांगण में 400 जरूरतमंद बुजुर्गों के बीच कम्बल एवं 200 लोगों को शॉल बांटा. इसमें गेंगेरुली, खैरकोचा एवं खीरी गांव के जरूरतमंद लाभान्वित हुए. इस दौरान अनिल महतो ने मुखिया समेत 200 लोगों को शॉल देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम की शुरुआत दिवंगत मालती किंचिगिया महतो के चित्रपट्ट पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया. इसके बाद अनिल महतो, आजसू के जिला संगठन सचिव प्रकाश महतो, गेंगेरुली पंचायत की मुखिया सलमा देवी, कीताडीह पूर्वी की मुखिया जोबा मार्डी एवं रसराज महतो के हाथों जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरण किया गया. अनिल महतो ने कोरोना काल के दौरान अपनी पत्नी मालती किंचिगिया की बेड के अभाव में मृत्यु होने को लेकर हेमन्त सरकार और मोदी सरकार की कुव्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया. अनिल ने कहा कि आजसू की पहली महिला केंद्रीय अध्यक्ष होने के बावजूद मेरी पत्नी एक अदद बेड के लिए तरस गई. बेड के लिए इधर- उधर भटके हुए हेमन्त सोरेन से लेकर तमाम नेता और मंत्री से गुहार लगाई. परंतु कोई भी एक बेड की व्यवस्था नहीं कर पाए. आखिरकार पत्नी की जान चली गई. उन्होंने केंद्र और हेमन्त सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की. अनिल ने कहा कि वह क्षेत्र के गरीब गुरबों की हमेशा सेवा को तत्पर रहेंगे. इस दौरान अनिल महतो एवं प्रकाश महतो ने कुनबेड़ा चौक जाकर स्वर्गीय निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान ग्राम प्रधान बैजनाथ महतो, रसराज महतो राधेश्याम महतो, हरेंद्र महतो, राजू महतो, सुरु महतो लखन महतो, श्यामलाल, सहदेव, नंदलाल, बबलू, तुलसीदास महतो, काशीनाथ महतो, विभीषण आदि उपस्थित थे.
Sunday, November 24
Trending
- ranchi-ichagarh-mla-met-with-hemant-soren रांची: ईचागढ़ की नवनिर्वाचित विधायक सविता महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन से की मुलाकत; दी प्रचंड जीत की बधाई
- saraikela-accident सरायकेला: बाइक और स्कूटी की आमने- सामने टक्कर महिला सहित दो घायल
- jamshedpur-bjp-leader-welcome जमशेदपुर: पूर्णिमा दास साहू को बधाई, उनकी जीत महिला सशक्तिकरण का उदाहरण: अंकित आनंद
- saraikela-accident सरायकेला: टेलर के टक्कर से ऑटो सवार घायल,महिला का टूटा पैर,चालक टेलर छोड़ भागा
- saraikela-final-election-counting-result सरायकेला: चंपाई ने बचाई अपनी किला, खरसावां और ईचागढ़ सीट पर झामुमो ने किया कमबैक
- jamshedpur-final-election-counting-result जमशेदपुर: छः में से चार सीटों पर झामुमो का कब्जा, कांग्रेस को दो सीटों का नुकसान, सरयू और पूर्णिमा ने बचाई एनडीए की लाज
- saraikela-ganesh-mahali-dharna सरायकेला: झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली बैठे धरने पर, निर्वाचन आयोग पर लगाया धांधली का आरोप
- west-singhbhum-election-result पश्चिमी सिंहभूम के सभी पांच सीटों पर “इंडिया” की फतह, बीजेपी- एनडीए का सूपड़ा साफ