गया: भगवान बुद्ध की पावन ज्ञान भूमि बोधगया प्रखंड के बगहा गांव में संचालित मम्मी जी फ्री बोर्डिंग स्कूल में क्रिसमस त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान फ्रांसीसी महिला डॉ. जेनी पेरे उर्फ मम्मीजी ने स्कूली व स्थानीय गरीब बच्चों को केक खिलाकर क्रिसमस त्योहार मनाया। साथ ही उन्हें कई उपहार भी दिए। कार्यक्रम का उद्घाटन बोधगया के विधायक कुमार सर्वजीत, बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के सचिव एन. दोरजे, समाजसेवी मुन्ना पासवान, बोधगया स्थित वट लाओ मोनास्ट्री के भिक्षु प्रभारी सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
video
इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने योगासन, कराटे सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर पर अतिथियों का स्वागत शॉल व प्रतीक चिह्न भेंट कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने विद्यालय के छात्रों के प्रदर्शन को सराहा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर फ्रांसीसी महिला डॉ. जेनी पेरे उर्फ मम्मी जी ने कहा कि क्रिसमस का त्योहार आपस में खुशियां बांटने का त्योहार है। इस अवसर पर छोटे-बड़ों का भेदभाव भूलकर लोग आपस में खुशियां मनाते हैं। आपस में प्रेम और सहिष्णुता का संदेश देने वाले इस त्योहार को मिल-जुलकर मनाना चाहिए।
डॉ. जेनी पेरे (फ्रांसीसी महिला)
वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी मुन्ना पासवान ने संस्था के क्रियाकलापों की जानकारी उपस्थित लोगों को दी। उन्होंने कहा कि क्रिसमस का त्यौहार एक दूसरे के साथ आपसी भाईचारा बनाकर मनाने का संदेश देता है। यही वजह है कि स्कूल एवं स्थानीय बच्चों के बीच हम लोग काटकर उन्हें खिला रहे हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर बच्चों द्वारा विगत 1 महीने से तैयारी की जा रही थी। बच्चों के द्वारा गीत, संगीत, कराटे, योगा सहित अन्य कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई है। इस मौके पर बोधगया के विभिन्न देशों के कई बौद्ध धर्मगुरु एवं स्थानीय गणमान्य लोग कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।
मुन्ना पासवान (समाजसेवी)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट