जमशेदपुर: राज्य के मंत्री सह सरायकेला के विधायक चम्पई सोरेन के तृतीय पुत्र बबलू नाथ सोरेन के 32 वें जन्मदिन के मौके पर उनके दोस्तों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए स्वस्थ्य जीवन और लंबी उम्र की कामना की. इस दौरान बबलू नाथ ने अपनी बर्थडे पर केक काटे और दोस्तों का मुंह मीठा कराया.
विज्ञापन
जमशेदपुर के कदमा स्थित आवास पर आयोजित बर्थडे सेलेब्रेशन में मुख्य रूप से बबलू सोरेन के मित्र मानिक गोप, समीर सोरेन, उमा महतो, आकाश दास, वनमाली नायक, पवन प्रधान, गौतम महतो, प्रदीप गोराई, दीपक रजक व अन्य शामिल रहे.
विज्ञापन