सरायकेला: काशी साहू महाविद्यालय के बहुउद्देशीय भवन में गणित विभाग द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि डॉ अमिताभ बोस, विशिष्ट अतिथि पटमदा कॉलेज गणित विभाग के हेड डॉ तरुण कुमार महतो, कोल्हान विश्वविद्यालय के एचओडी बीके सिन्हा व कॉलेज के प्राचार्य डॉ सरोज कैवर्त्त ने द्वीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि डॉ अमिताभ बोस ने रामानुजन एवं उनके गणित के योगदान पर प्रकाश डालते हुए गणित के अध्ययन की महत्व पर जानकारी दी. कहा गणित सिर्फ संख्याओं का विज्ञान नही है, यह दिमाग में तर्क, समझ और आलोचनात्मक सोच की आदत को बसाने का तरीका है. कहा गणित एक अद्भूत विषय है. विशिष्ट अतिथि डॉ तरुण कुमार महतो ने महान गणितज्ञ रामानुजन के बारे में कहा, कि वे तमिलनाडु और भारत के महान पुत्र हैं. जिन्होंने गणित की दुनिया में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया है. उन्होने कहा, कि गणित का मानवता के विकास में बड़ा महत्व है. इस महत्व के प्रति लोगो के बीच जागरुकता पैदा करना ही राष्ट्रीय गणित दिवस का मुख्य उद्देश्य है. उन्होने गणित विषय को अनुशासन एवं विज्ञान से संबद्व बताया. इससे पूर्व स्वागत भाषण देते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ सरोज कैवर्त्त ने बताया गणित एक रुचिकर व सहज विषय है जिसका जितना अध्ययन किया जाए उतना सहज व आसान होने लगता है. कॉलेज के गणित विभाग के एचओडी डॉ अर्जुन कुमार ने अपने पिता स्व. काशीनाथ महतो को समर्पित अर्पण फेलोशिप डे की घोषणा की, जिसके तहत कॉलेज के दो छात्राओं सुमित महतो व निकिता महतो का नामांकन सेन्ट्रल युनिवर्सिटी गया में स्नातकोत्तर में हुआ है. उनके पढाई की फी एवं किताब इसी फेलोशिप से दी जाएगी. इस दौरान कॉलेज टॉपर आर्या व संगीता को पुरस्कृत किया गया. मंच का संचालन प्रिया षाडंगी व विक्रम षाडंगी ने किया. मौके पर डॉ एके राय, डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ सुप्रभा टूटी, डॉ एके झा, डॉ. लालती तिर्की व डॉ. अमलेश सिन्हा समेत अन्य उपस्थित थे.
Saturday, November 23
Trending
- saraikela-second-round-counting सरायकेला: दूसरे राउंड की गिनती की समाप्ति के बाद भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो के गणेश महाली से से आगे
- kharsawan-counting-breaking खरसावां: झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के सोनाराम बोदरा से 4996 मतों से आगे
- ichagarh-counting-breaking ईचागढ़: झामुमो की सविता महतो अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जेएलकेएम के तरुण महतो से 333 मतों से आगे
- chaibasa-counting-breaking चाईबासा: पहले राउंड की गिनती के बाद चाईबासा से दीपक बिरुआ अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गीता बालमुचु से आगे
- saraikela-counting-breakingसरायकेला बिग ब्रेकिंग: पहले राउंड की गिनती के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी गणेश महाली अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के चंपई सोरेन से 2986 मतों से आगे
- saraikela-election-counting सरायकेला: ईचागढ़, खरसावां और सरायकेला विस के लिए पोस्टल बैलट की गिनती शुरू रुझानों में जानें कौन आगे
- gaya-assembly-election-counting गया: कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू
- chaibasa-assembly-election-2024 चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के पांचों विधानसभा में मतगणना की प्रक्रिया शुरू