जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत बंद पड़े केबल कंपनी के गार्ड ने कंपनी बाहर अंदर गांजा पी रहे लोगों पर गोली चला दी, जिससे एक युवक पिंटू मुखी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया है. घायल पिंटू मुखी ने बताया, कि वह काम से लौट रहा था, इसी बीच केबुल कंपनी के पास दो युवक गांजा पी रहे थे.
उसने भी गांजा पीने की इच्छा जताई और उन लोगों के साथ बैठकर गांजा पीने लगा. इसी क्रम में कंपनी की सुरक्षा में तैनात राजेश नामक गार्ड वहां पहुंचा और अपनी बंदूक से गोली चला दी. गोली उसके पैर में लगी और वह घायल हो गया. इतना ही नहीं गोली मारने के बाद गार्ड ने उसे कंपनी के भीतर टंकी में ले जाकर बंद कर दिया और पुलिस को यह कह कर बुलाया, कि वह कंपनी में चोरी की नीयत से घुसा था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वैसे युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.