जमशेदपुर का सोनारी थाना क्षेत्र इन दिनों दहशतगर्दी का केंद्र बना हुआ है. आपको बता दें कि दो दिन पूर्व जहां गैंगवार में एक युवक रोहित पासवान की हत्या कर दी गई थी, वहीं गुरुवार को दिनदहाड़े साई मंदिर चौक के समीप के करणी सेना के युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष गणेश सिंह की गाड़ी पर अपराधियों ने के बाद एक तीन बम से हमला कर दिया, हालांकि गनीमत रही कि इस हमले में गणेश सिंह बाल-बाल बच गए.
बताया जा रहा है कि गणेश सिंह सर्किट हाउस स्थित अपने रेस्टोरेंट जा रहे थे, इसी दौरान तीन बाइक पर सवार 6 बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की जानकारी मिलते ही सोनारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. बताया जा रहा है, कि इस हमले के पीछे अपराध कर्मी अमरनाथ गिरोह का हाथ है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
उधर 22 दिसंबर को हुए गैंगवार मामले में छ: अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा सोनारी थाना पुलिस कर रही है. बताया गया कि गैंगवार में दोनों तरफ से काउंटर केस गए थे, जिसमें एक गिरोह के चार, एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इधर बमबारी मामले की लिखित शिकायत मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई करने की बात थाना प्रभारी ने कही है. वैसे एक के बाद एक दो घटनाओं के बाद सोनारी क्षेत्र के लोग दहशत के साए में जी रहे हैं.