गया: अवैध बालू खनन का धंधा जिले में चरम पर चल रहा है। हालांकि सूचना मिलने के बाद खनन विभाग एवं स्थानीय पुलिस द्वारा खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है, बावजूद इसके बालू माफिया अवैध रूप से बालू का उठाव कर रहे हैं। साथ ही निजी जमीन में भी जबरन रास्ता बनाकर बालू का उठाव कर रहे है।
गया जिले के मानपुर प्रखंड के कुकरा गांव निवासी एक ग्रामीण के निजी जमीन में रास्ता बनाकर बालू माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से बालू का उठाव जारी है।
video
इस संबंध में पीड़ित के मामा सागर कुमार ने बताया कि जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के कुकरा बालू घाट से अवैध रूप से माफियाओं द्वारा बालू का उठाव किया जा रहा है। इतना ही नहीं हमारे भगिना के निजी जमीन में जबरन रास्ता बनाकर ट्रैक्टर व ट्रकों से बालू की ढुलाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले में गत दिनों कई बालू घाटों से बालू का उठाव विभाग द्वारा शुरू किया गया। इसमें कई लोगों ने टेंडर के माध्यम से घाटों का ठेका लिया है। जिले के मानपुर प्रखंड में अलीघाट से बालू के उठाव का आदेश दिया गया है, लेकिन बालू माफियाओं द्वारा अलीघाट के बजाय अवैध तरीके से कुकरा घाट से बालू का उठाव किया जा रहा है, जो कि गलत है। इतना ही नहीं हमारे भगिना के निजी जमीन से होकर जबरन रास्ता बना दिया गया है, मना करने पर वे लोग मार- पीट करने की धमकी देते हैं। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि उचित कार्रवाई करते हुए हमें न्याय दिलाएं।
सागर कुमार (पीड़ित का मामा)
वही अलीपुर गांव निवासी गुड्डू चौधरी ने बताया कि भू-माफिया दबंग किस्म के लोग हैं। निजी जमीन में जबरन रास्ता बनाकर वाहनों द्वारा बालू का उठाव कर रहे हैं। मना करने पर जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर गाली-गलौज करते हैं। इस संबंध में हमने स्थानीय थाना को मौखिक रूप से जानकारी दी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब हम एसएसपी से मिलकर यह मांग करेंगे कि इस पूरे मामले की जांच कर न्याय दिलाया जाए।
सागर कुमार (अलीपुर गांव निवासी)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट