सरायकेला: सरायकेला प्रखंड के कमलपुर पंचायत सचिवालय में बुधवार को “आपके अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा तथा प्रखंड स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम में लाभुकों को सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे. जहां ग्रामीणों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभुकों को योजनाओं का लाभ देने के लिए आवेदन लिए गए.
शिविर में पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांव के काफी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और शिविर में लगाए गए विभिन्न विभाग के स्टॉल पर अपनी समस्याओं का समाधान के लिए आवेदन जमा कराए. जानकारी हो कि कमलपुर पंचायत सचिवालय में इसके पूर्व भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य रूप से उपायुक्त अरवा राजकमल उपस्थित थे और उन्होंने लाभुकों को योजनाएं एवं सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी थी. बताया जाता है, कि धान कटनी की वजह से कई लाभुक शिविर में नहीं पहुंच पाए थे, जिसके कारण यहां दुबारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिविर में प्रखंड कार्यालय की ओर से मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, पेंशन, अंचल कार्यालय की ओर से राजस्व शिविर, आपूर्ति कार्यालय की ओर से राशन कार्ड संबंधित शिविर, स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना जांच एवं वैक्सीनेशन के लिए शिविर, श्रम विभाग की ओर से ई- श्रम पोर्टल पर निबंधन स्टॉल तथा कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, बाल विकास परियोजना एवं निर्वाचन शाखा की और से लाभुकों को लाभ प्रदान कर उनके अधिकार दिलाने के लिए स्टॉल लगाए गए थे. शिविर को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों तक पहुंचाने के लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा, कि दूरदराज सुदूरवर्ती क्षेत्रों के ग्रामीण योजनाओं की जानकारी एवं लाभ लेने के लिए कार्यालय तक नहीं पहुंचते हैं, या पहुंचते भी हैं तो बिचौलियों के चंगुल में फंस जाते हैं. जिसके कारण उन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है. ऐसे वंचित लाभुकों को योजनाओं का लाभ देने के लिए सरकार के निर्देशानुसार पंचायत स्तर पर शिविर लगाया जा रहा है, ताकि लाभुकों को सुगमता के साथ योजनाओं का लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य है, कि एक भी लाभुक योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहें. अंचलाधिकारी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा, कि कोरोना अभी गया नहीं है इसलिए हमें इससे बचाव के लिए सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइन का शत- प्रतिशत अनुपालन करना है. उन्होंने कहा जिन्होंने अब तक कोरोना का टीका नहीं लिया है, वे जरूर से जरूर टीका ले लें, क्योंकि कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय टीकाकरण है.
पदाधिकारियों ने शिविर में अपने हाथों से लाभुकों को योजनाओं के लाभ का प्रमाण पत्र दिया. शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 544 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 335 आवेदनों का मौके पर ही निष्पादन किया गया. इस दौरान मुख्य रूप से आपूर्ति विभाग के 55, सामाजिक सुरक्षा के 32, मनरेगा के 25, आवास योजना के 95, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित 260, श्रम विभाग के 10, जेएसएलपीएस के 4 एवं अन्यान्य 17 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें से 335 आवेदनों का मौके पर ही निष्पादन कर लाभुकों को स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया. कार्यक्रम के आयोजन को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्सुकता दिखी.