सरायकेला- खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड और अंचल कार्यालय की लापरवाही से एक लाभुक के लिए वन भूमि में इंदिरा आवास बनाया जा रहा है. मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब भाजपा नेता रमेश हांसदा बुधवार को ग्रामीणों संग प्रखंड कार्यालय पहुंच बीडीओ को पूरे मामले से अवगत कराते हुए उन्हें एक ज्ञापन सौंपा.
जिसके माध्यम से उन्होंने बताया, कि प्रखंड क्षेत्र के दुग्धा पंचायत के बड़काटांड़ निवासी सुराई किस्कू को इंदिरा आवास स्वीकृत हुआ है, जिसका निर्माण वन भूमि में कराया जा रहा है, जिसका प्लॉट संख्या 358 है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने बैठक कर सुराई किस्कू के निर्माणाधीन मकान को लेकर आपत्ति जताई, लेकिन काम अभी भी जारी है. इसके पीछे उन्होंने पंचायत सेवक और अंचलकर्मी की भूमिका को संदिग्ध बताया. उन्होंने बताया कि बीडीओ ने उन्हें जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, कि अगर मामले पर लीपापोती की गई, तो इसकी जानकारी जिले के उपायुक्त और डीएफओ को भी दी जाएगी. बड़ा सवाल यह है, कि आखिर कैसे वन भूमि पर इंदिरा आवास का निर्माण कराया जा रहा है. अगर निर्माण कार्य को तोड़ा गया, तो इसमें नुकसान किसका होगा. आखिर सरकारी राजस्व के नुकसान की भरपाई कौन करेगा.