राजनगर: सरायकेला जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के विश्रामपुर गांव के एक कुएं से मंगलवार को संदेहास्पद स्थिति में एक महिला का शव बरामद किया गया है. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. महिला पिछले शुक्रवार रात से लापता थी. मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने गांव में घर के पास स्थित कुएं में तैरता हुआ शव देखा, जिसकी जानकारी दी. उधर मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी चंदन कुमार यादव दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और महिला के शव को बरामद किया. पुलिस ने मृतक महिला पार्वती किस्कू(29) के पति रवींद्रनाथ किस्कू और अगल बगल के लोगों से मामले के बारे में पूछताछ की. थाना प्रभारी चंदन यादव ने बताया कि महिला के पति रवींद्रनाथ किस्कू ने सोमवार को पत्नी की गुमशुदगी का सनाह दर्ज कराया था. थाना प्रभारी ने कहा कि पूछताछ में पता चला है कि शुक्रवार की रात रविन्द्रनाथ किस्कू अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रात का खाना साथ में खाया, इसके बाद रविन्द्र नाथ बगल में ही स्थित अपना मामा घर झलक गांव दोसमी पर्व के लिए बकरा पहुंचाने चला गया. घर में पत्नी पार्वती किस्कू, आठ साल बेटा एवं करीब 22 साल का उसका छोटा भाई तीनों घर में थे. अहले सुबह करीब तीन बजे पार्वती किस्कू अपने बेटे के साथ शौच के लिए बाहर निकली थी. कुछ देर बाद दोनों आये और ठंड लग रहा है कहकर आग भी तापने लगे. आग तापने के बाद पार्वती कमरे में सोने चली गई और उसका आठ वर्षीय बेटा अपने चाचा के साथ मोबाइल में गेम खेलने में व्यस्त हो गया. कुछ देर बाद उन्होंने देखा कि पार्वती के कमरे का दरवाजा खुला हुआ है. फिर दोनों कमरे के अंदर देखा तो पार्वती कमरे में नहीं मिली. कुछ देर बाद दोनों ने उसके आने का इंतजार किया, लेकिन फिर भी वह नहीं आयी. फिर अगल बगल के लोगों को उठाकर उसकी खोजबीन की गई, परंतु उसका कुछ अता पता नहीं चला. बाद में उसके पति रवींद्रनाथ किस्कू को भी जानकारी दी गई. पति भी मामा घर से लौट आये और पत्नी की खोजबीन में जुट गए. परन्तु तीन दिन तक उसका कोई पता नहीं चल पाया. रिश्तेदारों के यहां भी उसका खोज खबर ली गई. कहीं पता नहीं लगा फिर सोमवार को थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया. दूसरे ही दिन मंगलवार को सुबह गांव में ही घर के पास स्थित एक कुएं में पार्वती की लाश पानी में तैरता हुआ मिला. पर्वती के माथे पर और कई जगह पर चोट के निशान हैं. पुलिस ने संदेह के आधार पर आसपास के लोगों से पूछताछ भी की, मगर कोई सुराग नहीं चल पाया. पुलिस के अनुसार पति ने इस मामले में किसी पर शक होने की बात से इंकार किया है, और दोनों के बीच अच्छे संबंध होने की बात कही. किसी तरह का कोई विवाद भी दोनों में नहीं हुई थी. इस संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत के मामले पुलिस में जांच में जुट गई है. थाना प्रभारी का कहना है, कि मामला दो-चार दिन पहले का है. कुएं से महिला की बदबूदार लाश बरामद हुई है. मौत के कारणों का अभी कोई पता नहीं चल पाया है. दो तीन माह पहले ही उसके छोटे बच्चे की मृत्यु हुई थी. शायद तनाव में थी या कुछ और यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Saturday, November 23
Trending
- saraikela-ganesh-mahali-dharna सरायकेला: झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली बैठे धरने पर, निर्वाचन आयोग पर लगाया धांधली का आरोप
- west-singhbhum-election-result पश्चिमी सिंहभूम के सभी पांच सीटों पर “इंडिया” की फतह, बीजेपी- एनडीए का सूपड़ा साफ
- saraikela-big-breaking सरायकेला: हार के बाद झामुमो प्रत्याशी, गणेश महाली ने निर्वाचन आयोग की भूमिका पर उठाए सवाल; रिकाउंटिंग की उठाई मांग
- gaya-jdu-leader-victory गया: जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी की जीत पर जिला परिषद उपाध्यक्ष ने दी बधाई, कहा- जनता ने काम नहीं करने वालों को सबक सिखाया video
- saraikela-champai-soren-won सरायकेला: 15 वें राउंड की गिनती समाप्त, भाजपा के चंपाई सोरेन ने झामुमो के गणेश महाली को 20508 मतों से हराया
- saraikela-14th-round-counting सरायकेला: 14 वें राउंड की गिनती के बाद भाजपा के चंपाई सोरेन झामुमो के गणेश महाली से 18836 मतों से आगे
- saraikela-13th-round-counting सरायकेला: 13 वें राउंड की गिनती के बाद भाजपा के चंपाई सोरेन झामुमो के गणेश महाली से 19852 मतों से आगे
- saraikela-12th-round-counting सरायकेला: 12 वें राउंड की गिनती के बाद भाजपा के चंपाई सोरेन झामुमो के गणेश महाली से 24655 मतों से आगे