जमशेदपुर लघु उद्योग भारती इकाई का गठन मंगलवार को हो गया है. इसमें जमशेदपुर के सभी प्रखंडों के लघु उद्यमियों ने सदस्यता ग्रहण करते हुए लघु उद्योग भारती के नीति और सिद्धांतों के आधार पर अपने उद्यमों को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया. जमशेदपुर के साकची स्थित एक प्रतिष्ठित होटल के सभागार में आयोजित एक कार्यशाला के दौरान प्रांतीय अध्यक्ष हंसराज जैन ने संगठन से जुड़ने वाले उद्यमियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.
उन्होंने बताया कि लघु उद्योग भारती आज वैश्विक उद्यमी संगठन के रूप में उभर कर सामने आ चुका है. इसमें जुड़ने वाले उद्यमियों को सभी सरकारी विभागों द्वारा उपलब्ध सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि देशभर के तमाम सरकारी संस्थानों का सहयोग लघु उद्योग भारती को मिल रहा है. देशभर के लगभग तीस हजार से भी अधिक उद्यमी संगठन के सदस्य हैं. केंद्र और राज्य सरकार के सभी उपक्रमों का संगठन को सहयोग मिल रहा है. इस मौके पर जमशेदपुर उपायुक्त सूरज कुमार, जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन, लघु उद्योग भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष रुपेश कतरियार सहित संगठन से जुड़े तमाम लघु उद्यमी एवं पदाधिकारी मौजूद रहे. जमशेदपुर उपायुक्त सूरज कुमार एवं जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन ने उद्यमियों को हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया.
दोनों ही अधिकारियों ने राज्य में औद्योगिक माहौल कायम को बेहतर बनाने में लघु उद्यमियों की भूमिका को अहम बताया. वही प्रांतीय उपाध्यक्ष रुपेश कतरियार ने संगठन से जुड़ने वाले सभी नए उद्यमियों को हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया.