गोइलकेरा, सोनुआ और गुदड़ी के ग्रामीण इलाकों में सड़कों का जाल बिछेगा. आने वाले वर्षों में गोइलकेरा- सेरेंगदा समेत छह महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है. पीडब्ल्यूडी और ग्रामीण कार्य विभाग ने सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र में वर्षों से जर्जर और उपेक्षा का शिकार इन सड़कों के नए सिरे से निर्माण के लिए क्षेत्र की विधायक और कैबिनेट मंत्री जोबा माझी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा था. जिसके बाद कैबिनेट ने गोइलकेरा से सेरेंगदा तक 120 करोड़ रुपये की लागत से 30 किमी सड़क को स्वीकृति प्रदान की है. इसके अलावा बेहड़ा मोड़ से गुदड़ी तक पक्की सड़क, बुरुगुलिकेरा से हिंडुंग, साउसेल होते हुए माराश्रम तक सड़क, हुटूटूआ, रंगामाटी, ओनोरकोचा से सेरेंगदा बड़ा पुल तक सड़क, सोनुआ से कुईड़ा तक पक्की सड़क और राघोई से कुदाबुरु तक सड़क निर्माण का टेंडर निकाला गया है. विधायक प्रतिनिधि अकबर खान ने बताया कि पूर्व की सरकार से भी इन सड़कों का निर्माण कराने की मांग की गई थी, लेकिन तब इन बहुप्रतीक्षित मांग वाली सड़कों के निर्माण की ओर ध्यान नहीं दिया गया. सड़कों के बन जाने से आवागमन तो सुगम होगा ही ग्रामीण इलाकों के तेजी से विकास में भी मदद मिलेगी.
पुल-पुलिया का भी होगा निर्माण
आधा दर्जन सड़कों पर सभी पुराने और जर्जर पुल- पुलियों को ध्वस्त कर उसके स्थान पर नए पुल- पुलिये बनाए जाएंगे. वहीं सेरेंगदा में कोयल नदी पर भी 9 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. इसके बन जाने से गोइलकेरा और गुदड़ी प्रखंडों के गांव खूंटी जिले के रनिया से सीधे तौर पर जुड़ जाएंगे. बरसात के दिनों में भी इस क्षेत्र में सड़क संपर्क बहाल रहेगा.