आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया की प्रतिष्ठित कंपनी आरएसबी ट्रांसमिशन इंडिया लिमिटेड यूनिट 3 और 5 में शनिवार को एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में कंपनी के कामगारों द्वारा रक्तदान किया गया. जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित शिविर में सुबह 9:00 बजे से शुरू हुए रक्तदान में देर शाम तक कुल 464 यूनिट रक्त संग्रह किए गए.
विदित रहे कि हर साल कंपनी की ओर से सीएसआर के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. जहां से संग्रहित रक्त को आपातकाल की स्थिति में यहां के कामगारों एवं उनके परिजनों को मुहैया कराया जाता है. शिविर में बतौर मुख्य अतिथि आरएसबी ग्रुप की वाइस चेयरमैन संगीता बेहरा एवं एमडी एसके बहरा ने शिरकत की.
video
वहीं कंपनी के एमडी एसके बेहरा ने बताया कि आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर के पीछे निर्माणाधीन पद्मावती सुपर स्पेशलिटी अस्पताल दो साल के भीतर अस्तित्व में आ जाएगी. उन्होंने बताया कि सीएसआर के तहत कंपनी की ओर से जमशेदपुर एवं सरायकेला को कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए वाहन मुहैया कराए गए हैं, जो जिला प्रशासन के साथ सहयोग में लगा है.
एसके बेहरा (एमडी- आरएसबी ग्रुप)
वहीं कंपनी के एक्जयूटिव डायरेक्टर वरुण चंद्रा, शंकर नारायण, वीपी एचआर प्रांतोष भट्टाचार्जी, नौशाद, कन्हैयालाल, विश्वजीत जेना, सुरेश एवं लोकेश वर्मा ने रक्त दाताओं की हौसला अफजाई की. रक्तदान को सफल बनाने में एचआर हेड जया सिंह, सुयश वर्मा, मनीष प्रकाश, मनीष गोयल, रचना, सुनीता, सागरिका, रंजन, दयानंद, सोमा, अभिजीत, हेमंत, शंभू, हेमंत पटसानी आदि ने अहम भूमिका निभाई.