राजनगर: राज्य सरकार के निर्देश पर राज्य भर में चल रहे “आपके अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को राजनगर प्रखंड क्षेत्र के पोटका पंचायत में शिविर लगा.
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड उप प्रमुख विनय कुमार सिंहदेव, जिप सदस्य सुश्री चामी मुर्मू, बीडीओ डांगुर कोड़ाह, सीओ धनंजय कुमार, पंचायत की मुखिया रजनी जारिका, आवास योजना के कोऑर्डिनेटर सावन सोय, मनरेगा बीपीओ मनोज तियु आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप प्रमुख विनय सिंहदेव ने कहा कि
“आपके अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम का सकारात्मक परिणाम नजर आ रहा है. इससे जनता को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ऑन द स्पॉट मिल रहा है. साथ ही लोगों में योजनाओं का लाभ लेने के प्रति जगरूकता बढ़ रही है. क्षेत्र की जनता अपने- अपने पंचायतों में लग रहे शिविरों में भाग लें और अपना अधिकार प्राप्त करें. मुखिया रजनी जारिका ने कहा, कि शिविर के माध्यम से वंचित लोगों को भी लाभ मिल पा रहा है. सभी योग्य लाभुक इसका लाभ उठाएं. वहीं इस दौरान विभिन्न विभागों के स्टॉल लगे थे. परंतु बिजली विभाग एवं पीएचईडी विभाग नदारद थे. शिविर में कुल 529 मामले आये. जिसमें 331 का ऑन द स्पॉट त्वरित निष्पादित कर आवेदकों को योजनाओं लाभ दिया गया. वैक्सिनेशन को लेकर भी लोगों में खास उत्साह नजर आया. कार्यक्रम में कुल 240 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज ली. वहीं समाजिक सुरक्षा के 68 मामलों में 64 को स्वीकृति पत्र प्रदान की गई. इसी तरह आवास के 145, आपूर्ति के 40, कृषि से 02, राजस्व से 02, पशुपालन से 03, सुकन्या फार्म 02 एवं पीएमएमवीवाई के 02 आवेदन आये. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुखिया रजनी जारिका, मुखिया पति सुपाई जारिका, उपमुखिया करिया हेम्ब्रम, पंचायत सचिव गणपति सिंह मुंडा, वार्ड सदस्य मोमी धवरिया, मैचो पूर्ति, चुमानी बानरा,अंजन कुमार सिंहदेव, ,विनोद कुमार गोप ,किरतो हांसदा, राजेंद्र बिरुली, सुजीत कुमार नायक, ,शुशील कुमार जारिका ,सुंदर मोहन हेम्ब्रम, निकेतन प्रधान, ग्राम प्रधान, गोपाल चंद्र प्रधान आदि का सराहनीय योगदान रहा.