आदित्यपुर थाना अंतर्गत राजस्थान शिव मंदिर के समीप अवैध जुआ लॉटरी, मटका और सट्टा के विरोध में आदिवासी कल्याण समिति की ओर से आदित्यपुर थाना पुलिस को एक मांग पत्र सौंपते हुए अविलंब क्षेत्र में संचालित हो रहे जुआ, मटका, लॉटरी और सट्टा बंद कराए जाने की मांग की गई है.
इस संबंध में थाना प्रभारी को सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से बताया गया, कि राजस्थान शिव मंदिर के समीप चूना भट्ठा के पास धड़ल्ले से जुआ, मटका और सट्टा का खेल जारी है. जहां गरीब और निम्न वर्गीय तबके के लोग अपने दिनभर की गाढ़ी कमाई गंवा रहे हैं. बाजार आने- जाने वाली महिलाओं एवं युवतियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सट्टा संचालित करनेवाले धंधेबाजो का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है, कि दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे तक अवैध जुआ सट्टा लॉटरी और मटका खुलेआम चल रहा है. मांग पत्र सौंपते हुए झामुमो नेत्री सह जिला उपाध्यक्ष डिंपल लमाय ने बताया कि अगर फिर भी पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो आगे इसकी शिकायत जिले के वरीय अधिकारियों से की जाएगी. साथ ही मंत्री सह स्थानीय विधायक चम्पई सोरेन से भी किए जाने की बात कही. उन्होंने इस गोरखधंधे के पीछे के आकाओं की जानकारी जिले के वरीय अधिकारियों को देने की बात कही. वही आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने झामुमो नेत्री को हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा अवैध जुआ, सट्टा, मटका और लॉटरी से संबंधित सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई कर उस पर नकेल कसी जाएगी. इसके लिए एक टीम गठित कर दी गई है.