सरायकेला: स्कूल ऑफ एक्सीलेंस उत्कृष्ट विद्यालय में परिवर्तित करने की योजना के साथ सरायकेला खरसावां जिले के शामिल 3 विद्यालयों को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस उत्कृष्ट विद्यालय में परिवर्तित करने की कवायद शुरू की गई. इसके तहत सरायकेला स्थित नृपराज राजकीय + 2 उच्च विद्यालय में उत्कृष्ट विद्यालय निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया गया. जिसमें विद्यालय के वरीय शिक्षक मुरारी प्रसाद सिंह, विद्यालय की प्राचार्या अंबिका प्रधान, पूर्व प्राचार्य वासुदेव राम एवं झामुमो युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सानंद आचार्य उर्फ टुलू ने संयुक्त रुप से नारियल फोड़कर और अगरबत्ती दिखाकर भूमि पूजन किया. इस अवसर पर झामुमो के लिपू महंती सहित शिक्षा विभाग के सहायक अभियंता शकील गनी, संवेदक दुर्योधन महंती मुख्य रूप से उपस्थित रहे. मौके पर बताया गया कि 6.68 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जाने वाले स्कूल ऑफ एक्सीलेंस उत्कृष्ट विद्यालय के भवन का निर्माण 12 महीने में पूरा किया जाएगा.
क्या होगा खास:
1. एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक बनेगा।
2. भव्य एकेडमिक ब्लॉक होगा।
3. छात्र छात्राओं के लिए अलग-अलग टॉयलेट ब्लॉक होगा।
4. जिमनेजियम के साथ वॉलीबॉल और फुटबॉल के प्लेग्राउंड बनेंगे।
5. आकर्षक प्रवेश द्वार के साथ सिक्योरिटी रूम होगा।
6. सुव्यवस्थित साइकिल रखने के लिए साइकिल स्टैंड बनेगा।
7. पहुंच पथ के लिए पेवर्स ब्लॉक का जाल बिछाया जाएगा.
1 Comment
भव्य भवन बननी चाहिए पर अच्छे एवं ईमानदार स्टाफ के बिना एक आदर्श विद्यालय नहीं बन सकता है।