सरायकेला: तमोलिया स्थित ब्रम्हानंद नारायणा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ने इस वर्ष 3000 हार्ट सर्जरी के आंकड़े को पूर्ण करते हुए शहर में कीर्तिमान स्थापित किया है. वर्ष 2009 में अस्पताल में पहली हर्ट सर्जरी हुई थी जो सफल रही थी. विगत 12 वर्षों में अस्पताल ने तीन हजार हर्ट सर्जरी को पूर्ण किया है. 200 बेड के इस अस्पताल में हर्ट स्पेशलिस्ट डॉ परवेज आलम ने अपनी टीम के साथ पहला ऑपरेशन को सफलता पूर्वक पूर्ण किया था. यह सिलसिला आज तक चलता आ रहा है. वैसे जमशेदपुर के अलावे अन्य जिलों एवं आस- पास के राज्यों से भी मरीज यहां बेहतर इलाज के लिए पहुंचते हैं जहां कई गंभीर बीमारियों का इलाज़ किया जा चुका है. यहां तक कि हार्ट सर्जरी से जुड़े कई जटिल ऑपरेशन भी यहां सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया है. जिसमे नवजात शिशु के ऑपरेशन भी शामिल है. तीन हजार सफल ऑपरेशन पूर्ण होने के उपरांत अस्पताल प्रबंधन ने शहरवासियों के भरोसे के प्रति आभार व्यक्त किया है.
बाईट
डॉ परवेज आलम (हृदय रोग विशेषज्ञ- ब्रह्मानंद सुपर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल)