सरायकेला: सरायकेला अंचल अंतर्गत विजयतरण गांव स्थित क्षेत्र प्रसिद्ध आस्था के केंद्र राम बाबा आश्रम में ओम नमो नारायणाय और ओम नमो भगवते वासुदेवाय के जयघोष के साथ बीते 3 दिनों से चले आ रहे वार्षिक गीता जयंती का समापन किया गया. इस अवसर पर आश्रम के व्यवस्थापक एवं संपादक प्रमुख संचालक मृत्युंजय चैतन्य ब्रह्मचारी बाबा के नेतृत्व में विश्वकल्याण, सर्वस्व कल्याण और विश्व शांति की मंगल कामना के साथ जारी हवन यज्ञ की पूर्णाहुति की गयी. दूरदराज के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे संतों की मंडली द्वारा इस अवसर पर विधिवत मंत्रोच्चार के बीच हवन यज्ञ की पूर्णाहुति की गई. साथ ही गीता पाठ एवं प्रवचन का भी समापन किया गया. सामूहिक आरती के पश्चात आश्रम पहुंचे भक्तों के बीच खीर- खिचड़ी के प्रसाद का वितरण किया गया. बताते चलें, कि स्वावलंबी जीवन शैली का प्रतीक राम बाबा आश्रम जिले सहित राज्य के अन्य जिले और अन्य राज्यों के भी भक्तों की आस्था का केंद्र रहा है.


