बैंकों के निजीकरण और संसद में प्रस्तावित बैंकिंग संसोधन बिल लाए जाने के विरोध में बैंकर्स का लगातार विरोध जारी है. बैंकों के सभी यूनियन एकजुट होकर केंद्र सरकार के फैसले का विरोध जता रहे हैं. मंगलवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की ओर से जमशेदपुर में आक्रोश मार्च निकाला गया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस संबंध में फोरम के जेनरल सेक्रेटरी आरपी सहाय ने बताया, कि देशभर के बैंक ऑपरेटिंग प्रॉफिट में चल रहे हैं, बावजूद इसके केंद्र सरकार बैंकिंग अमेंडमेंट बिल लाकर बैंक को निजी हाथों में सौंपने की योजना बना रही है. जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 16 और 17 दिसंबर को आहूत बैंक हड़ताल हर हाल में सफल बनाया जाएगा, और तब तक आंदोलन जारी रहेगा, जब तक केंद्र सरकार अपना फैसला वापस नहीं ले लेती.
विज्ञापन
विज्ञापन