चक्रधरपुर: मंगलवार को गीता जयंती के पावन अवसर पर पूरे देश में बजरंग दल ने शौर्य संचालन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर
चक्रधरपुर के मां मेटाकानी मंदिर, बारहखोली में भी बजरंग दल ने शौर्य संचालन कार्यक्रम का आयोजन किया.
यहां बजरंग दल की प्रार्थना की गई. पंक्तिबद्ध तरीके से शौर्य संचालन निकालकर नारा लगाते हुए रेलवे मैदान, ओवरब्रिज, पवन चौक, भगत सिंह चौक, पुराना रांची रोड, बाटा रोड होते हुए वापस ओवर ब्रिज होकर मां मेटाकानी मंदिर में आकर समाप्त हुई. यहां मुख्य अतिथि के रूप में एकल हरि कथा के केंद्रीय प्रशिक्षण प्रमुख स्वामी सत्यवान जी महाराज, झारखण्ड प्रांत सह मातृशक्ति प्रमुख प्रिया मुंडा और विभाग बजरंग दल संयोजक जनार्दन पाण्डेय ने रामदरबार, भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
मौके पर स्वामी सत्यवान जी महाराज ने कहा, कि बजरंग दल राष्ट्रभक्त नवयुवकों का संगठन है. पूरे देश में बजरंग दल के कार्यकर्ता बस्ती में जाकर वंचित लोगों की सेवा करते हैं. पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण करते हैं. वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए सहायता केंद्र स्थापित करते हैं. हुतात्मा दिवस के अवसर पर पूरे देश में ब्लड बैंक को ब्लड डोनेट करके समाज की सेवा करते हैं. फिर भी अगर हमारे बारे में किसी को गलतफहमी हो, तो हम क्या कर सकते हैं. हमारा उद्देश्य हिंदू नवयुवकों को अपनी सभ्यता, संस्कृति से संस्कारित कर देश से प्यार करने वाले राष्ट्रभक्त नव युवकों का एक आदर्श और मजबूत समूह तैयार करना है. हमारा काम अपने लोगों को संगठित करना है. हम किसी के खिलाफ नहीं हैं. हम लोग “सर्वे भवंतु सुखिनः, सर्वे संतु निरामय:” के सिद्धांत पर चलने वाले लोग हैं. स्वामी जी ने गीता जयंती के दिन गीता के बारे मे भी कार्यकर्ताओं को बताया कि हम सभी को प्रतिदिन गीता और रामायण का पाठ करना चाहिए.
देश को चादर व फादर से कराएं मुक्त : प्रिया
प्रिया मुंडा ने कहा कि धर्मांतरण, गोहत्या, बांग्लादेशी घुसपैठी, लव जिहाद इन सबको मुंहतोड़ जवाब देना है. इस देश को चादर और फादर से मुक्त करने का हम सभी को प्रण लेना है. जनार्दन पाण्डेय ने भी कार्यकर्ताओं को मार्ग दर्शन दिया. मंच संचालन जिला मंत्री गोनू जायसवाल ने किया. इस अवसर पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष अशोक जैन, जिला बजरंग दल संयोजक पशुपति नायक, प्रांत धर्मप्रसार सह प्रमुख सच्चिदानंद, जिला सह मंत्री निलेश ठक्कर, जिला सत्संग प्रमुख कुंज बिहारी मिश्र, आरएसएस से राकेश श्रीवास्तव, तषार कांति, भाजपा से संजय पासवान, राजेश गुप्ता, शशि गुप्ता, अनुज सिंह, गणेश मुखी, अर्जुन मुखी, विवेक बर्मन, किसन पासवान आदि उपस्थित रहे.