जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय मंगलवार को बिरसानगर पहुंचे. जहां बस्ती की समस्याओं से रूबरू होते हुए क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का जल्द निराकरण दिलाने का भरोसा दिलाया. इस क्रम में सरयू राय ने बिरसानगर जोन नम्बर 3 स्थित प्रधान कॉलोनी के जर्जर हो चुके पानी टंकी का भी निरीक्षण किया.
विज्ञापन
विधायक ने माना कि पानी टंकी बेहद ही जर्जर अवस्था में हैं, कभी भी यहां बड़ी घटना घट सकती है.
Video देखें
उन्होंने इसको लेकर विभागीय अधिकारियों से मिलकर तत्काल समाधान दिलाने की बात कही. इसके अलावा क्षेत्र के छोटी-छोटी समस्याओं पर भी विधायक ने गंभीरता से विचार करते हुए जल्द समाधान दिलाने का भरोसा दिलाया. इससे पूर्व विधायक का बस्ती वासियों ने गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया.
विज्ञापन