जमशेदपुर: भाजपा किसान मोर्चा जमशेदपुर ईकाई द्वारा राज्य में बंद पड़े किसान उपयोगी योजनाओं को पुनर्जीवित कर प्रदेश में क्रियान्वित करने संबंधी मांग को लेकर जिले के उपायुक्त को मांग पत्र सौंपी गयी है. इस दौरान इन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के कल्याण हेतु कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है, लेकिन राज्य में इन योजनाओं पर रोक लग गई है. जिसमें कृषि आशीर्वाद योजना, किसान कालेज एवं किसान बैंक की स्थापना, बीज ग्राम योजना, फसल बीमा योजना जैसी कई योजनाएं शामिल है. ऐसे में इन योजनाओं के बंद रहने से किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार किसानों की हितैषी है तो अतिशीघ्र केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं को राज्य में लागू करें.
विज्ञापन
विज्ञापन