सरायकेला: सरायकेला अंचल अंतर्गत गम्हरिया प्रखंड के विजय ग्राम स्थित विजय तारण आश्रम राम बाबा आश्रम में तीन दिवसीय गीता जयंती यज्ञ समारोह का शुभारंभ होते ही स्थानीय एवं दूर- दराज के श्रद्धालुओं का तांता लग गया. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु जहां गीता जयंती के मौके पर आयोजित अनुष्ठान में भाग ले रहे हैं, वही आश्रम में आयोजित महाप्रसाद वितरण में भाग लेकर घर को लौट रहे हैं. जानकारी हो कि राम बाबा आश्रम में प्रतिवर्ष वार्षिक गीता जयंती समारोह का आयोजन किया गया है. जिसका शुभारंभ रविवार को कलश यात्रा के साथ हुआ. गीता जयंती यज्ञ समारोह का शुभ आरंभ होते ही स्थानीय एवं दूर-दराज से काफी संख्या में श्रद्धालु भाग लेने पहुंच रहे हैं. गीता जयंती समारोह में यज्ञ का शुभारंभ हो गया है तथा इसके साथ ही मुख्य रुप से गीता पाठ एवं प्रवचन, महाप्रसाद वितरण वितरण एवं आरती का कार्यक्रम निरंतर चल रहा है. आश्रम के संचालक बाबा मृत्युंजय चैतन्य ब्रह्मचारी की देखरेख में गीता जयंती समारोह के सभी कार्यक्रम का संचालन हो रहा है. बाबा मृत्युंजय चैतन्य ब्रह्मचारी ने जानकारी देते हुए बताया, कि ब्राह्मलीनं परमहंस रामानंद सरस्वती तथा स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती की शुभ प्रेरणा से प्रति वर्ष की भांति तीन दिवसीय गीता जयंती समारोह का आयोजन किया गया है. समारोह का समापन मंगलवार को पूर्णाहुति के साथ होगा. उन्होंने बताया, कि समारोह में श्रद्धालुओं की भीड़ होती है परंतु पूरे कार्यक्रम में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन किया जा रहा है. इस दौरान गीता पाठ प्रवचन आरती एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चल रहा है. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं. आश्रम के बाहर छोटा सा मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें बच्चों एवं बड़ों के लिए तरह- तरह की दुकानें सजाई गई है. समारोह के दूसरे दिन लोगों की भीड़ देखी गई. इस मौके पर पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो, पूर्व जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंहदेव, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिषेक आचार्य, महादेव महतो, मनोज कुमार शर्मा, रामप्रकाश महतो समेत काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता तथा रामकृष्ण चार्जिंग के चीफ़ एचआर हेड शक्ति प्रसाद सेनापति एवं समाजसेवी रविंद्र मंडल सहित काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए.
Sunday, January 19
Trending
- jankalyan-morcha-meeting आदित्यपुर: जन कल्याण मोर्चा की हुई बैठक; लंबित पड़े जनता के हित के कार्यों को जल्द पूरा करने की बनी रणनीति; कमेटी का हुआ आंशिक विस्तार
- kharsawan-ex-mla-paid-tribute खरसावां: पूर्व विधायक गुलाब सिंह बानरा पंचतत्व में हुए विलीन; कई गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि
- chandil-police-success चांडिल: दिलीप गोराई हत्याकांड का पुलिस ने किया चौकाने वाला खुलासा, बेटा ही निकला सुपारी किलर, दो दोस्तों के साथ गिरफ्तार
- saraikela-police-action सरायकेला: कुचाई पुलिस ने अवैध अफीम की खेती में लगे दो तस्करों को किया गिरफ्तार, 5.03 एकड़ में लगे अफीम की खेती को किया नष्ट
- saraikela-bjp-loss कांड्रा: नहीं रहे भाजपा नेता बीएन सिंह; पार्टी का झंडा ओढ़ाकर भाजपाइयों ने दी अंतिम विदाई video
- sonua-rural-sports सोनुआ: बिनका में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न; विजेता हुए पुरस्कृत
- ichagarh-mla-congratulations चांडिल: विधायक सविता महतो को कल्याण संस्कृति और पर्यटन विभाग का सभापति बनाए जाने पर कार्यकर्ता दे रहे बधाई
- saraikela-jail-inspection सरायकेला: डीएलएसए सचिव और जिला प्रशासन ने मंडल कारा का किया निरीक्षण; दिए निर्देश