दुमका: सोमवार को शिकारीपाड़ा के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मलूटी के मां मोलाक्षी मंदिर प्रांगण में दिव्य काशी- भव्य काशी का लाइव कार्यक्रम दिखाया गया.
जहां भाजपाइयों के साथ सैकड़ों लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्री काशी विश्वनाथ धाम के कोरिडोर का लोकार्पण का सीधा प्रसारण देखा. आज मलूटी में हुए लाइव कार्यक्रम का नेतृत्व शिकारीपाड़ा के भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष शुभाशीष चटर्जी ने किया. वही सुभाशिष चटर्जी ने बताया, कि मलूटी को गुप्त काशी कहा जाता है. जिसका संबंध काशी से हैं, और गुप्तकाशी के गुरुजी काशी के दशम घाट में रहते हैं. भाजपा के दुमका जिला उपाध्यक्ष नारायण भगत ने कहा, कि गुप्तकाशी के ऊपर भी राज्य सरकार का ध्यान होना चाहिए और गुप्त काशी के विकास के बारे में सोचना चाहिए. इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई एवं सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य शाहिद हुए सैन्य अधिकारियों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया. कार्यक्रम के अंत में मां मोलाक्षी मंदिर के साधु संतों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर जितेन दास, सागर पांडे, प्रदीप सिंह, रणवीर मुखर्जी, रोशन हेंब्रोम, टीपू हेंब्रोम, बिट्टू, विकास भगत आदि के कार्यकर्ता मौजूद थे.