सरायकेला: सरायकेला अंचल के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत कोलाबीरा फुटबॉल मैदान में रविवार को रविंद्र मंडल की अध्यक्षता में आदिवासी तिलकामांझी फुटबॉल अकैडमी की बैठक हुई. जिसमें पिछले वर्ष की भांति नव वर्ष के उपलक्ष्य में 29 एवं 30 जनवरी को दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित करने को लेकर बैठक किया गया. बैठक में विचार विमर्श करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रुप में ट्रॉफी के साथ 2 लाख 11 हजार प्रथम पुरस्कार तथा उपविजेता टीम को 1 लाख 61 हजार दिया जाएगा. इसके अलावे सेमीफाइनल के विजेता टीम को तृतीय एवं चतुर्थ पुरस्कार के रूप में एक लाख तथा पांचवा छठवां सातवां आठवां स्थान पर रहने वाली टीमों को 51- 51 हजार रुपए पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रवेश शुल्क 20 हजार निर्धारित किया गया है. बैठक में उपस्थित अख्तर हुसैन ने कहा, कि इस बार नव वर्ष के उपलक्ष में आयोजित कोलाबीरा फुटबॉल टूर्नामेंट ऐतिहासिक होगा. टीम के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए इस बार विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ दो लाख 11 हजार रुपए प्रथम पुरस्कार दिया जाएगा वहीं उपविजेता टीम को 1 लाख 61 हजार दिया जाएगा. रविंद्र मंडल ने कहा कि पिछले वर्ष खेल प्रतियोगिता के आयोजन में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आई फुटबॉल टीम तथा खिलाड़ी एवं स्थानीय खेल प्रेमियों का काफी सहयोग मिला जिससे इतने बड़े आयोजन को सफल बनाने में एटीएफए सफल रही है. प्रशासन का भी काफी सहयोग रहा था. आदिवासी तिलका फुटबॉल अकैडमी इस बार भी स्थानीय जनता, खेल प्रेमी, खिलाड़ी एवं फुटबॉल क्लब तथा प्रशासन के सहयोग की अपेक्षा करती है. यह फुटबॉल प्रतियोगिता कोल्हान प्रमंडल के लिए ऐतिहासिक रहेगा. बैठक में मुख्य रूप से मोहम्मद करीम, लाल बहादुर सिंहदेव, इरफान अंसारी, शिशिर महतो, अनादि महतो, कार्तिक नायक एवं मोहम्मद इरशाद समेत काफी संख्या में एकेडमी के सदस्य उपस्थित थे.


