जमशेदपुर के घाटशिला अनुमंडल के गालूडीह के पुतरु में एनएच 33 पर एनएचएआई द्वारा टॉल प्लाजा का निर्माण चल रहा है. इसको लेकर 31 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है, जिसके एवज में मुवावजा के रूप में महज 60 हजार रुपए प्रति डेसिमिल रैयतों को देने का प्रावधान किया गया है.
इसको लेकर जमीन दाताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है. शनिवार को इसको लेकर जनसुनवाई आयोजित की गई. जहां भोले- भाले रैयतों को प्रवेश करा जबरन उनसे सहमति लेने का प्रयास किया गया, जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में जमीन दाता और रैयतों ने जिला मुख्यालय पहुंच जोरदार प्रदर्शन कर एनएचएआई और अंचल कार्यालय के खिलाफ नारेबाजी की. रैयतों ने वर्तमान दर से मुआवजा देने की मांग की साथ ही एनएचएआई के नियम के तहत टॉल प्लाजा से टॉल प्लाजा की दूरी 60 किमी में ही प्लाजा बनाये जाने की मांग की. बताया गया कि प्लाजा से महज दो किमी की दूरी पर सरकारी दर डेढ़ से दो लाख प्रति डेसिमिल है फिर उनके साथ नाइंसाफी क्यों. रैयतों ने अंचलकर्मियों पर धमकाने का भी आरोप लगाया.