झारखंड में स्थित लैंपस / पैक्स से ऋण लेकर लंबी अवधि बीत जाने के बावजूद ऋण चुकता नहीं करने वालों पर अब शिकंजा कसा जाएगा. ऐसे लोगों के विरुद्ध सर्टिफिकेट केस दर्ज करने के साथ-साथ धावा दल का गठन कर उनसे ऋण की वसूली की जाएगी, ताकि जमा धारकों को समय पर उनका रकम मिल सके. विभिन्न जिलों से जमाकर्ताओं को समय पर राशि नहीं मिलने की शिकायत मिलने के बाद 3 दिसंबर को रांची में आयोजित झारखंड राज्य समन्वय समिति की बैठक में मुख्य सचिव ने मामले को गंभीरता से लेकर इस मुद्दे पर गंभीर चिंता प्रकट की और शीघ्र ही कार्रवाई का निर्देश दिया है. इस संबंध में उप निबंधक सहयोग समितियां जयप्रकाश शर्मा ने जिलों के सहकारिता पदाधिकारी को उक्त आशय का निर्देश देते हुए पत्र जारी किया है. इस पत्र में उल्लेख है, कि लैंपस और पैक्स की जमा वृद्धि योजना प्रभाग में लोगों ने अपनी रकम जमा की थी, लेकिन खाताधारकों को समय पर राशि नहीं लौटाई जा रही है. इसके पीछे कारण बताया गया कि कई ऋण धारकों ने उक्त सहयोग समितियों से ऋण लेकर लंबे समय तक उसे नहीं चुकता किया है. जिसके कारण लैंपस और पैक्स अपने खाताधारकों को समय पर राशि नहीं दे पा रहे है. कई खाताधारकों ने इसकी शिकायत राज्य स्तर पर की थी. इसके बाद समन्वय समिति की बैठक में यह मामला प्रमुखता से उठा. जिस पर मुख्य सचिव ने तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया है. मुख्य सचिव के निर्देश के बाद लैंपस और पैक्स के खाताधारियों में खुशी की लहर है. बता दें कि सरायकेला जिले में भी कई लैंपस में खाता धारियों को समय पर उनकी रकम नहीं देने की लगातार शिकायतें मिल रही थी. इसके कारण उक्त सहयोग समितियों में मानदेय पर कार्यरत कर्मियों को खाता धारकों का कोप भाजन बनना पड़ रहा है. पदाधिकारी को पत्र लिखकर हो रही कठिनाई से अवगत कराया था. इधर मुख्य सचिव के निर्देश के बाद ऋण धारकों में हड़कंप मच गया है. अब तक कुंभकर्णी की निद्रा में सोए ऋण धारकों पर सहकारिता विभाग शीघ्र ही शिकंजा कसने जा रहा है .
Monday, November 25
Trending
- kharsawan-mla-met-cm-hemant-soren खरसावां: नवनिर्वाचित विधायक दशरथ गागराई ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात, दी प्रचंड जीत की बधाई
- rajnagar-morning-accident राजनगर: चालक को लगी झपकी हाइवा गिरा पुल के नीचे; क्या हुआ चालक का पढ़ें पूरी रिपोर्ट
- chandil-mla-savita-mahato-met-with-guruchan-kisku चांडिल: मुख्यमंत्री के मामा गुरुचरण किस्कु का हाल जानने ब्रह्मानंद अस्पताल पहुंची विधायक सविता महतो; चिकित्सकों से ली स्वास्थ्य संबंधित जानकारी
- kharsawan-rural-football खरसावां: खमारडीह में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित, विजेता हुए पुरस्कृत
- chaibasa-loss चाईबासा: गोईलकेरा हाईस्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक नव किशोर प्रधान का निधन
- purendra-narayan-congratulations आदित्यपुर: हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन को चुनाव में मिली सफलता पर राज्य की जनता को पुरेंद्र ने दी बधाई; कहा महागठबंधन सरकार में राजद की होगी महत्वपूर्ण भूमिका
- ranchi-ichagarh-mla-met-with-hemant-soren रांची: ईचागढ़ की नवनिर्वाचित विधायक सविता महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन से की मुलाकत; दी प्रचंड जीत की बधाई
- saraikela-accident सरायकेला: बाइक और स्कूटी की आमने- सामने टक्कर महिला सहित दो घायल