कांड्रा: लंबे समय से वैश्विक त्रासदी झेल रहे लोग अब धीरे- धीरे सामान्य दिनचर्या की ओर बढ़ रहे हैं. हालांकि खतरा अभी टला नहीं है. कोरोना के नए वेरिएंट ने देश में दस्तक दे दी है. इन सबके बीच धार्मिक अनुष्ठानो के लिए विख्यात सरायकेला जिले के कांड्रा हनुमान मंदिर युवक समिति कांड्रा बस्ती की और से मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत गीता पाठ का आयोजन शुक्रवार 10 दिसंबर से शुरू कराया जा रहा है. इसकी जानकारी कार्यक्रम के आयोजक महेंद्र नंदी, लाल बाबू महतो, विश्वनाथ रजक, वीरू घटवारी, ठेलु महतो, संजय महांती, श्यामा पंडित, गौतम गोराई ने दी. उन्होंने कहा कि कथा 10 दिसंबर से 16 दिसंबर तक साम 4 बजे से शाम 7 बजे तक हर दिन आयोजित होगी. जिसमें कोविड प्रॉटोकॉल का सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा. कई महीनों से लोग कोविड के कारण काफी परेशान थे. और कोविड के संभावित तीसरे लहर से बचाव एवं मानसिक रूप से मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से इस धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन कराया जा रहा है. 7 दिनों तक चलनेवाले श्रीमद भागवत गीता पाठ में कथा वाचन वृंदावन से आए पुरोहित अनूपा नन्द महाराज करेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.

